राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मुख्यमंत्री पद की दौड़ की वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। अब पायलट एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं और इस बार उनके चर्चा में आने की वजह है - तलाक
सचिन पायलट अब पत्नी सारा पायलट से अलग हो चुके हैं। बता दें कि पायलट के चुनावी एफिडेविट से उनके तलाक का खुलासा हुआ। उन्होंने टोंक विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरने के बाद दिए एफिडेविट में पत्नी के नाम के आगे 'तलाकशुदा' लिखा है।
सचिन पायलट के दोनों बच्चे उनके पास ही है। पायलट ने एफिडेविट में डिपेंडेंट के तौर पर दोनों बच्चों आरन पायलट और विहान पायलट के नाम लिखे हैं।वही बता दें कि 2018 विधानसभा चुनाव में दिए एफिडेविट में सचिन पायलट ने पत्नी के नाम के कॉलम में सारा पायलट का नाम लिखा था। इस बार पत्नी के नाम के कॉलम में 'तलाकशुदा' लिखा है। इस खबर के सार्वजनिक होते ही राजस्थान में हलचल मच गयी है।
सचिन पायलट और सारा के बीच तलाक हो जाने की जानकारी पहली बार सबके सामने आई है। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि तलाक कब हुआ और इसकी वजह क्या है?