राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष को लेकर अब चर्चाएं जोर पकडने लगी है ओर माना जा रहा है कि इस सप्ताह कांग्रेस आलाकमान राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर लगा सकता है। हालांकि चुनाव में हार के बाद अब कांग्रेस अपने संगठन में भी बदलाव की तैयारी कर रहा है। राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष की दौड में कई दिग्गज नेताओं के नाम चर्चाओं में चल रहे है। कांग्रेस आलाकमान ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ में नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति कर दी है लेकिन राजस्थान में अभी कयास जारी है। देश में लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस जातीय समीकरण के आधार पर नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति कर सकती है। जिसमें जाट,गुर्जर या फिर आदिवासी चेहरे को जगह दी जा सकत है।
राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष की बात करें तो कई बडे नेता कतार में शामिल है। मौजूदा समय में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के अलावा सचिन पायलट,महेंद्रजीत मालवीय, हरीश चौधरी के अलावा कुछ बडे नाम है जो चर्चाओं में बने हुए है। आदिवासी चेहरे के तौर पर महेंद्र जीत मालवीय का नाम सुझाया गया है जबकि ब्राह्मण चेहरे के तौर पर राजेंद्र पारीक का नाम है। हालांकि दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान के साथ नेता प्रतिपक्ष के पद पर नियुक्ति में अशोक गहलोत और सचिन पायलट फैक्टर हावी रहने के आसार जताए जा रहे है।