नामांकन के बाद अब शुरू हुआ है पार्टियों का जनता को लुभाने का दौर और आ गई है इस कड़ी में सबसे पहले कांग्रेस। CM गहलोत ने चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही 7 बड़ी योजनाओं को आम जन के लिए घोषणा के साथ अपने वापसी का रास्ता साफ करने की गारंटी पक्की की थी।
अब लोगों के दरवाजे तक उन 7 गारंटी पहुंचाने के लिए कांग्रेस ने गारंटी यात्रा निकालने का ऐलान किया है, जिसकी शुरुआत 7 नवंबर से जयपुर से होने जा रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मोती डूंगरी गणेश मंदिर से इस यात्रा का शुभारंभ कर चुके हैं। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता भी मौके पर मौजूद रहे।
कांग्रेस की ये यात्रा प्रदेश के 7 संभागों, 31 जिलों और 140 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी और 12 दिनों की अवधि में 4,400 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी। ये यात्रा 8 तारीख को जोधपुर, 9 को उदयपुर, 10 को अजमेर, 11 को बीकानेर, 14 को कोटा होते हुए 15 नवंबर को भरतपुर पहुंचेगी, जहां इसका समापन हो जाएगा।