ठगी के आरोप में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने राम मंदिर में रामलला की मूर्ति के लिए सोने का मुकुट दान करने की इच्छा जताई है। इसके लिए सुकेश ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रमुख को दो पेजों की चिट्ठी लिखकर अनुमति मांगी है।
इस चिट्ठी में उसने लिखा है कि "मैं अपनी व्यक्तिगत क्षमता पर दान करना चाहता हूं जो मुकट वो देना चाहता है उसका वज़न करीब 11 किलो है और वो ठोस 916.24 कैरेट सोने से बना है।
बता दें इसके अलावा इस मुकुट में 101 हीरे भी लगे हैं। हर एक हीरा का वज़न 5 कैरेट है। इसके साथ ही मुकुट के बीच में पन्ना पत्थर लगा है, जो 50 कैरेट का है।