16वीं विधानसभा के तीसरे सत्र की शुक्रवार सुबह 11 बजे शुरुआत हो गई. पहले दिन राज्यपाल हरिभाऊ बागडे का अभिभाषण हुआ. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने आश्वासन दिया था कि कांग्रेस का कोई भी नेता इस दौरान सदन में हंगामा नहीं करेगा. हालांकि अभिभाषण पूरा होने तक विपक्ष के नेताओं ने तीन बार हंगामा किया. पहला बार हंगामा आदिवासी क्षेत्रों में पानी देने की मांग पर हुआ. दूसरी बार हंगामा पिछली सरकार में हुए पेपरलीक के जिक्र पर हुआ. तीसरी बार हंगामा महाकुंभ के जिक्र पर हुआ. हालांकि राज्यपाल का अभिभाषण खत्म होने के बाद सदन ने टेबल थपथपाकर स्वागत किया.
पहले दिन कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर का निलंबन हुआ रद्द मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने मुकेश भाकर की निलंबन वापस लेने का प्रस्ताव रखा. स्पीकर ने कहा सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से हो विपक्ष भी मुझसे मिले. भविष्य में ऐसी स्थिति पैदा नहीं इसका वादा किया. स्पीकर ने प्रस्ताव को स्वीकार किया. वहीं सदन में दो अध्यादेश भी मेज़ पर रखे गए. मुख्यमंत्री भजन लाल भजन लाल शर्मा ने राजस्थान माल और सेवा कर (संशोधन) अध्यादेश, 2024 (2024 का अध्यादेश संख्यांक 1) सदन की मेज पर रखा. नगरीय विकास राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा भरतपुर विकास प्राधिकरण अध्यादेश, 2024 (2024 का अध्यादेश संख्यांक-2), बीकानेर विकास प्राधिकरण अध्यादेश, 2024 (2024 का अध्यादेश संख्यांक-3) को सदन की मेज पर रखा
राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर अब 3, 5 और 6 फरवरी को चर्चा होगी. सरकार की ओर से इसका जवाब 7 फरवरी को दिया जाएगा. 8 से 18 फरवरी तक सदन में अवकाश रहेगा. इसके बाद 19 फरवरी को उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी बजट पेश करेंगी. इससे पहले वह एक आंशिक बजट व दो पूर्ण बजट पेश कर चुकी हैं. ये उनका दूसरा पूर्ण बजट होगा. भजनलाल शर्मा ने इस बजट के लिए खुद हर विभाग के अधिकारियों संग बैठक करके चर्चा की है. जनता से सुझाव मांगे गए हैं. किसानों की राय ली गई है. उसी के मुताबिक बजट की घोषणाएं भी तैयार की गई हैं. कहा जा रहा है कि इस बजट में महिलाओं, किसानों व कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगातें दी जा सकती हैं. सदन की कार्यवाही 3 फरवरी 2025 को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित की गई