सरकार आपके द्वार समस्या समाधान शिविर आज उन्डवा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहा है। शिविर में क्षेत्र वासी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंच रहे है और मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर त्वरित राहत प्राप्त कर रहे है। वही मदन दिलावर ने कहा की ये तो सच है कि बाबर-औरंगजेब ने अधिकांश मंदिरों को तोड़कर मस्जिदें बनाई थी, अब यदि कोर्ट आदेश देता है कि दरगाह की खुदाई करो तो खुदाई में अवशेष मिलेंगे उससे निर्णय हो जाएगा"
ग्राम ऊंडवा निवासी खेमराज पुत्र नारायण धाकड़ व मदन लाल पुत्र नारायण धाकड़ ने लिखित शिकायत शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर को देकर मांग की कि उनके खाते व कब्जे काश्त की भूमि खसरा नंबर 587 पर आने जाने का रास्ता खसरा नंबर 588 की रकबा 0.34 हैक्टर भूमि जो ऊसर किस्म की है पर कायम था जिसको फाड़ कर चतुर्भुज पुत्र बरधा जाती धाकड़ ने अतिक्रमण कर लिए है। सरकारी खाते की ऊसर जमीन पर सोयाबीन की फसल जमीन पर बो दी है। अतिक्रमी के खिलाफ धारा 251 रा. टे. एक्ट में कार्यवाही कर रास्ता खुलवाया जाए। मंत्रों महोदय ने शिविर में उपस्थित तहसीलदार को निर्देश दिए कि सोमवार तक कार्यवाही कर फरियादी को राहत पहुंचाई जाए।
रोज़गार की आस लेकर मंत्री के पास पहुंचे दो दिव्यांगों को मंत्री ने तुरंत राहत देते हुए राजस्थान दिव्यांग वर्ग वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड ,कोटा से आवेदन भरवा कर तुरंत ऋण स्वीकृत करवाया। दिव्यांग विकास पुत्र युधिष्ठिर को दिव्यांग सबल योजना में 2 लाख 20 हजार रुपए का ऋण इ-मित्र खोलने के लिए स्वीकृत हुए जिसमे 1लाख 32 हजार रुपए तुरंत विकास के खाते में आ गए। विकास के दोनों हाथ नहीं है। इसी प्रकार मनोज कुमार पुत्र रामनिवास को कच्ची घणी व किराना की दुकान लगाने के लिए दिव्यांग सबल योजना में 2 लाख 20 हजार रुपए स्वीकृत हुए है। जिसमें से 1 लाख 32 हजार रुपए तुरंत उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए गए। दोनों दिव्यांगों ने मंत्री मदन दिलावर का कोटि कोटि आभार प्रकट किया।