राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे आज अजमेर रोड पर भांकरोटा में हुए टैंकर ब्लास्ट हुए घायलों और उनके परिजनों से मिलने एसएमएस अस्पताल पहुंची। इस दौरान उन्होने पीडित परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिलाया और उन्होने कहा की यह एक राजनीतिक मुद्दा नहीं है। मैं उन लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहती हूं जो अब हमारे बीच नहीं रहे। यह बहुत दुखद घटना है।
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे आज अजमेर रोड पर भांकरोटा में हुए टैंकर ब्लास्ट हुए घायलों और उनके परिजनों से मिलने एसएमएस अस्पताल पहुंची। इस दौरान उन्होने कहा की मैं उन लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहती हूं जो अब हमारे बीच नहीं रहे यह बहुत दुखद घटना है सभी ने मदद करने की कोशिश की है। मैं सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करती हूं वही उन्होने कहा की अटेंडेंट, डाक्टर, नर्सेज सभी, लोगों की मदद कर रहे हैं। जो लोग भामाशाह के रुप में मदद करने को आए है। उन सभी मददगारों को धन्यवाद देना चाहती हूं। यह एक मानवीय समस्या है, इसको संभालने की हम सभी कोशिश कर रहे हैं।
अजमेर रोड पर भांकरोटा के पास शुक्रवार सुबह एलपीजी से भरे टैंकर के यू-टर्न लेते समय भिड़ंत के बाद हुए गैस रिसाव और आग लगने से हुए दर्दनाक हादसे ने जयपुर सहित पूरे देश को हिलाकर रख दिया। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई, इनमें कई तो जिंदा जल गए। 34 लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें कई की स्थिति गंभीर है। घायलों को अस्पताल में इलाज हो रहा है।