भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार-प्रसार किया। रामगढ़ विधानसभा के बदौडा मेव क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि प्रदेश की सभी सातों विधानसभा सीटों पर जनता के उत्साह और अपार स्नेह को देखने से यह स्पष्ट हो गया है कि सभी सीटों पर भाजपा प्रत्याशी भारी बहुमत के साथ विजयी श्री को प्राप्त कर रहे है। राठौड़ ने रामगढ़ की जनता से कहा कि मतदाताओं को किसी पार्टी की छाप या ठप्पा नहीं लगने देना चाहिए। अगर किसी भी वर्ग या समुदाय के मतदाता पर राजनीतिक पार्टी की छाप लग जाती है तो वो पार्टी उस समुदाय की चिंता नहीं करेगा, वहीं दूसरी राजनीतिक पार्टी भी आपकी छाप की वजह से चिंता नहीं करेगी। कांग्रेस पार्टी ने एक समुदाय विशेष का कभी भला नहीं किया जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ग, हर समुदाय के लोगों के लिए कार्य किया। मोदी ने मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से राहत प्रदान की तो करोड़ों की संख्या में मुस्लिम भाईयों को आवास देने का काम किया। ऐसे में हर समुदाय के लोगों को रामगढ़ के विकास में भागीदार बनने के लिए बढ़-चढ कर भाजपा के प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करना चाहिए।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। इनके नेताओं ने जनता के पैसे से घोटाले और भ्रष्टाचार किए। जबकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश का विकास कर रहे है। मुख्यमंत्री शर्मा जनसेवक बनकर जनता के लिए विकास की योजनाएं तैयार कर रहे है। राइजिंग राजस्थान से प्रदेश के हर जिले में उद्योग स्थापित किए जाएंगे और रोजगार के अवसर बढेगे। ऐसे में जनता को भाजपा प्रत्याशी को जीताकर विधानसभा में भेजना होगा।