राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज सुबह छह बजे जयपुर रेल्वे स्टेशन से जोधपुर के लिए रवाना हुए वे वहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उच्च न्यायालय जोधपुर के प्लेटिनम जयंती समारोह में भाग लेंगे। इस दौरान जयपुर रेल्वे स्टेशन से जोधपुर रवाना होते समय लोगो से हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। वही जोधपुर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंंत्री भजनलाल शर्मा का स्वगात किया।
जोधपुर जाते समय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का फुलेरा रेल्वे स्टेशन पर पूर्व विधायक निर्मल कुमावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया । मुख्यमंत्री ने ट्रेन में लोगो की समस्याएँ सुनी और लोगो से बात की ।वही जोधपुर के लिए रवाना होने से पहले सोशल मीडिया पर अपने अकांउट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा की शान-चमक सुरपुर तणि, अपनायत अर माण!जग आखे में जगमगे, जंगी धर जोधाण!!आज राजधानी जयपुर से ट्रेन द्वारा सूर्यनगरी जोधपुर के लिये प्रस्थान किया। वीर दुर्गादास राठौड़, चन्द्रसेन और राजा मालदेव से लेकर महाराजा हनवंत सिंह तक के इतिहास के गौरवमय अध्याय हम सबके लिए प्रेरणा के अमिट प्रतिमान है।
जोधपुर रेल्वे स्टेशन पर पहुंचे ने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड के नेतृत्व में कार्यकर्ताऔ ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया । भजनलाल शर्मा जोधपुर पहुंचकर एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘मन की बात’ सुनी । वह शाम 4.30 बजे राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के प्लेटिनम जयंती समारोह में भाग लेंगे। वही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपने अकांउट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा की आभार जोधपुर! धन्यवाद मारवाड़!‘अपनायत’ की महक बिखेरती और ऐतिहासिक गाथाओं से सजे-धजे जोधपुर पहुँचने के उपरांत रेलवे स्टेशन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन राठौड जी व जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों, देवतुल्य कार्यकर्ताओं और जनता जनार्दन द्वारा किए आत्मीय स्वागत-सत्कार के समक्ष मैं अभिभूत हूँ, निःशब्द हूँ, आभारी हूँ।इस स्नेहिल स्वागत के लिए मैं जोधपुरवासियों का हृदयपूर्वक आभार प्रकट करता हूँ।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रात आठ बजे रेलवे स्टेशन जोधपुर से रवाना होकर जयपुर लौट आएंगे। सीएम भजनलाल शर्मा दिनभर जोधपुर रहने वाले हैं। शाम को हाईकोर्ट के कार्यक्रम में वह पीएम नरेंद्र मोदी के साथ शिरकत करेंगे।सीएम भजनलाल शर्मा 11 बजे एसएन मेडिकल कॉलेज जाएंगे। यहां पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वह सर्किट हाउस पहुंचेंगे। जहां शाम को तीन बजे तक यह कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। इसके बाद शाम को हाईकोर्ट के प्लेटिनम सिल्वर जुबली कार्यक्रम में भाग लेने के बाद रात को 8 बजे ट्रेन से जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।