राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई। दिल्ली ED की टीम ने गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव और उनके नजदीकियों के ठिकानों पर रेड की कार्यवाही को अंजाम दिया है। ED ने कोटपूतली और बहरोड़ में राजेंद्र यादव से जुड़ी कंपनियों पर मंगलवार सुबह छापेमारी की।
इसके बाद से मौके पर कार्रवाई जारी है। पूरी कार्यवाही सुबह 7 बजे शुरू हो गई थी। किसी को भी घर से या उनके अन्य ठिकानों से बाहर जाने पर रोक लगा दी है। आपको बता दे कि राजेंद्र यादव सीएम गहलोत के करीबी माने जाते है।
एक साल पहले 7 सितम्बर 2022 को मंत्री राजेन्द्र यादव के 53 ठिकानों पर रेड डाली थी। राजेन्द्र यादव के एजुकेशन संबंधी कई बिजनेस हैं। सालभर पहले IT की रेड डालने वाले सभी ठिकानों पर ED की टीमों ने छापेमारी की है। आपको बता दे राजस्थान सरकार में गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव की कोटपूतली में पोषाहार बनाने की फैक्ट्री है। कथित तौर पर उसमें पैसे को लेकर धांधली होने की सूचना पर सालभर पहले IT टीम ने छापेमारी की थी। पहले जब रेड की कार्यवाही को अंजाम दिया गया था तब भी CM गहलोत ने ED और IT की रेड पर सवाल उठाए थे।
ED की कार्यवाही पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तीखा व्यंग्य किया है। उन्होंने कहा कि अभी तो बस शुरुआत है आगे देखिए क्या होता है । भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच एजेंसी लगातार कार्यवाही करती रहेगी।