भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक डॉ अरूण चतुर्वेदी ने पीपीटी के माध्यम से अभियान की रूपरेखा बताई। डॉ चतुर्वेदी ने कार्यक्रम के बाद प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 सितंबर को सदस्य बनकर इस अभियान का आगाज करेंगे। इसके बाद 2 व 3 सितंबर तक राज्यों में मुख्यमंत्रियों को सदस्य बनाया जाएगा और 4 से 5 सितंबर के दौरान जिलों में इस अभियान की शुरूआत की जाएगी।
सदस्यता अभियान को लेकर 17 अगस्त को जहां राष्ट्रीय पदाधिकारियों की कार्यशाला आयोजित की गई थी, वहीं 19 से 21 अगस्त को राज्यों में, 22 से 24 अगस्त तक जिलों में, 25 से 27 अगस्त तक मंडल में और 31 अगस्त को प्रदेश के सभी बूथों पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी। वहीं दूसरी ओर भाजपा के प्रत्येक शक्ति केंद्रों पर एक सदस्यता सहयोगी बनाया जाएगा। सदस्यता अभियान के पहले चरण के बाद समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। इसके बाद 1 अक्टूबर से दूसरा चरण शुरू किया जाएगा। भाजपा के सदस्यता अभियान से जुड़ने के लिए पार्टी की ओर से 88 00 00 2024 नंबर जारी किए गए है। इन नंबरों पर मिस्ड कॉल कर प्राप्त लिंक पर अपनी जानकारी भरकर सदस्यता नंबर प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा क्यूआर कोड और वेबसाइड पर जाकर भी सदस्यता ली जा सकती है।
सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक डॉ अरूण चतुर्वेदी ने बताया कि अभियान के तहत भाजपा के संविधान, संकल्प, मूल दर्शन और पंच निष्ठाओं में विश्वास करने वाले व्यक्ति को ही सदस्य बनाया जाएगा। एक फोन से एक व्यक्ति का पंजीयन किया जाएगा। ऑनलाइन के साथ इस बार फॉर्म की भी सुविधा रहेगी जिसके पास ऑनलाइन सुविधा नहीं है वो ऑफलाइन फार्म भरकर भी भाजपा से जुड़ सकते है। हमारा लक्ष्य सर्व व्यापी, सर्व स्पर्शी और राष्ट्र निर्माण की प्रतिज्ञा को पूरा करना है।
भाजपा की प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर ने प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल का परिचय दिया। कार्यक्रम में मंच संचालन भीलवाडा सांसद एवं प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने किया। इस दौरान मंच पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, भागीरथ चौधरी, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और डॉ प्रेमचंद बैरवा उपस्थित रहे। कार्यशाला में भाजपा के सांसद, मंत्री, विधायक, भाजपा पदाधिकारी, भाजपा मोर्चा, प्रकोष्ठ, विभागों के प्रदेश अध्यक्ष, संयोजक एवं सह संयोजक, जिला अध्यक्ष-जिला प्रभारी, जिला महामंत्री, प्रधान-उपप्रधान, निगम-बोर्ड के अध्यक्ष उपस्थित थे।