अपने विवादित बयानों के चलते बागेश्वर धाम के महंत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। पंडित शास्त्री ने वंशकार समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी की है। बता दे कि कृष्ण शास्त्री ने जातिसूचक शब्दों का उपयोग कर समाजजनों की भावनाओं को आहत किया है।
उनकी इस टिप्पणी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में समाजजनों ने विरोध दर्ज कराया और पंडित शास्त्री पर FIR करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
राजस्थान के सीकर में बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा का आयोजन चल रहा है। कथा के दौरान पंडित कृष्ण शास्त्री ने वंशकार समाज के लिए अभद्र टिप्पणी कर दी है। जिसे लेकर समाजजनो ने पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ FIR की मांग की है।