द नगरी न्यूज़ डेस्क : आज विधानसभा मे बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान बाडमेर के शिव विधानसभा से र्निदलिय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने भजनलाल सरकार से छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग की। वही उन्होने विधानसभा मे बोलते हुए कहा की युवा हमारे देश का भविष्य है और युवाओं में राजनीतिक क्षेत्र में नेतृत्व क्षमता के विकास के लिए नियमित रूप से छात्रसंघ चुनाव कराया जाना प्रदेश के युवाओं के लिए नितान्त आवश्यक है।
वही उन्होने विधानसभा मे सम्बोधित करते हुए कहा की माननीय अध्यक्ष महोदय स्वयं इसी छात्रसंघ राजनीति से आते हैं। मेरा संबंध भी छात्र राजनीति से रहा है और साथ ही साथ इस सदन में बड़ी संख्या में ऐसे सदस्य उपस्थित हैं जिन्होंने छात्र राजनीति के मंच से अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की। वही उन्होने कहा की छात्रसंघ चुनाव राजनीति की प्रथम सीढी है जो नीवन राजनीतिक पीढी को तैयार करती है । वही उन्होने कहा की आज आज राष्ट्रीय राजनीतिक नेतृत्व के साथ- साथ राज्य स्तर के अधिकतम नेतृत्वकर्ता छात्रसंघ राजनीति से ही निकले हैं। छात्र संघ चुनाव वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य का आधार स्तम्भ हैं, जिस पर आगामी राष्ट्र निर्माण की रूपरेखा तय होगी। एक स्वाभाविक लोकतांत्रिक व्यवस्था में छात्रसंघ चुनाव अपरिहार्य और अनिवार्य हैं।
अंतिम छात्रसंघ चुनाव अगस्त 2022 मे हुए थे । उसके बाद जुलाई 2023 में गहलोत सरकार के द्वारा छात्रसंघ चुनावों पर रोक लगा दी गई । उस समय रोक लगाये जाने का NSUI ने भी इसका विरोध किया था । हालांकि अभी भी NSUI और ABVP लगातार विरोध कर रही है। राजस्थान यूनिवर्सिटी से सम्बधित यूनिवर्सिटी और प्राइवेट कॉलेजो मे भी छात्रसंघ चुनावो पर रोक लगा रखी है । जिसमे 500 के आस पास सरकारी और 600 के आस पास प्राइवेट कॉलेज है । हालाकिं भजनलाल सरकार ने छात्रसंघ चुनावो पर चुपी साध रखी है। जिसको लेकर NSUI और ABVP छात्र नेताओ का विरोध लगातार जारी है।