मध्यप्रदेश में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना रही है तो वहीं कांग्रेस के एक नेता ने सिर्फ इसलिए अपना मुंह काला कर लिया क्योंकि भाजपा सत्ता में आ गई। दरअसल यह पूरा मामला मध्यप्रदेश विधानसभा से जुडा हुआ है। भांडेर विधानसभा सीट से चुनाव जीते कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने दावा किया था कि प्रदेश में बीजेपी को अगर 50 सीटें मिल गईं तो वह अपना मुंह काला कर लेंगे. बीजेपी के सत्ता में आने के बाद अब इस वचन को पूरा करने फूल सिंह बरैया बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ रैली की शक्ल में राजभवन के लिए निकले। इस मौके पर राजधानी में पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर फूल सिंह बरैया व उनके समर्थकों को आगे बढ़ने से रोक दिया। बरैया के समर्थक चुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल पर रोक लगाने और संविधान की रक्षा करने की मांग करते हुए नारेबाजी कर रहे हैं। बरैया के समर्थन में दिग्विजय सिंह भी रोशनपुरा चौक पहुंचे। यहां पर समर्थकों की नारेबाजी के बीच दिग्विजय सिंह ने फूल सिंह बरैया को प्रतीकात्मक रूप से काला टीका लगाया।
फूलसिंह बरैया ने भले ही अपना मुंह काला नहीं किया लेकिन फूलसिंह के समर्थन में एमपी के किसान नेता योगेश दंडोतिया ने अपना मुंह काला किया। कांग्रेस का कहना है कि फूलसिंह को मुंह काला करने की जरुरत नहीं है क्योंकि एमपी में भाजपा दलितों का शोषण कर रही है और भाजपा दलितों का मुंह काला करना चाहती है। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा ने 15 लाख रुपए हर व्यक्ति को देने का वादा किया था. किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया। भाजपा ने अपने वादे पूरे नहीं किए, इसलिए बरैया को भी मुंह काला करने की जरूरत नहीं।