रामगढ़ विधान सभा के बड़ौदा मेव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की होने वाली विशाल जनसभा को सफल बनाने के भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओ ने बड़ौदा मेव के मुख्य बाजार में दुकानदार भाइयों व आमजन को पीले चावल बांटकर सभा का निमंत्रण दिया एवं भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह को वोट देने की अपील की इस दौरान महिला मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा कपिल मिश्रा , प्रदेश महामंत्री जयश्री गर्ग, प्रदेश मंत्री शिखा बैद, प्रदेश मीडिया प्रभारी निकिता राठौड़ समेत स्थानीय महिला मोर्चा पदाधिकारी व बहने उपस्थित रहे
रामगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अब अपनी पूरी ताकत झोंक दी है राजस्थान सरकार के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से लेकर आधा दर्जन से भी अधिक विधायकों और मंत्रियों ने रामगढ़ के गांवों में जाकर आज जनसंपर्क किया। उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने रामगढ़ विधानसभा के नौगांव सहित आधा दर्जन गांवों में जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की वहीं उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि कांग्रेस सरकार में युवाओं के साथ धोखा पेपर लीक बेरोजगारी जैसे मुद्दे पूरे 5 साल तक हावी रहे। वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी को साथ लेकर चलने का कार्य करती है और विकास के नाम पर चुनाव लड़ रही है कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन खान के ऊपर तंज करते हुए कहा कि जो सभी को बेरोजगारी के चलते साइबर अपराध से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं उनको कोई बताएं कि समुदाय विशेष के लोग ही इस अपराध को कर रहे हैं सभी बिरादरियों को इस अपराध से जोड़ना गलत है आपकी सरकार ने उन लोगों का बेरोजगार क्यों दूर क्यो नही किया।
भाजपा प्रत्याशी के समर्थन मैं राजस्थान सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने जुगरावर में जनसभा की जिसमें मीणा ने राजस्थान की सभी विधानसभा सीटों को जीतने का दावा भी किया। किरण मीणा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने अनुसूचित जाति को संविधान को खत्म करने के नाम पर ब्रह्म जाल में फंसाए रखा। राहुल गांधी अमेरिका में जाकर आरक्षण को खत्म करने की बात कर रहे हैं जिससे पता लगता है कि वह खुद आरक्षण के खिलाफ है मोदी सरकार कभी भी आरक्षण को नहीं छेड़ेगी। भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मनजिंदर सिरसा और बाबा बालक नाथ, नौक्षम चौधरी ने भी दर्जनों गांव के डर कर भाजपा को वोट देने की जनता से अपील की । दौसा से भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा ने आज चौधरी कॉलोनी, शिव कॉलोनी, लोहार बस्ती, जोशी कॉलोनी, रेलवे स्टेशन, लिक ऑफिस के सामने बजरी रोड हाउसिंग बोर्ड वार्ड नंबर 46 गुप्तेश्वर रोड, शिक्षक कॉलोनी में घर-घर जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की!इस अवसर पर उनके साथ पूर्व पालिका अध्यक्ष सुरेश दोषी, राजकुमार जायसवाल, डॉ रतन तिवारी, सतनारायण सहारा, प्रेम हरितवल आदि उपस्थित रहे। दोसा शहर में भाजपा के स्टार प्रचारक राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा के पक्ष में 10 नवंबर रविवार को समय प्रातः 11:00 बजे बरकत स्टैचू से लालसोट रोड गणेश मंदिर के सामने से रेलवे स्टेशन गांधी तिराहा तक रोड शो करेंगे ।
दे