भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने अशोक गहलोत पर पलटवार करते हुए कहा कि गहलोत साहब को यह लगने लग गया है की उनकी जमीन खिसक रही है जिसके कारण इस तरह के बयान दे रहे है। हमारी योजनाओं का जनता को लाभ मिल रहा है जिसके कारण कांग्रेस के पास बोलने के लिए कुछ नही बचा। उन्होने कहा कि अशोक गहलोत को डर सता रहा है कि उनकी पार्टी में उनके वरिष्ठ लोग किसी ओर के प्रति प्रेम दिखा रहे है इसलिए उनको लग रहा है कि मैने अगर हमलावर होने का स्वांग नहीं किया तो जमीन खिसक जाएगी। इसी डर के कारण वह अनर्गल बयानबाजी कर रहे है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौ़ड़ ने कहा कि विपक्ष पूरी तरह से बिखरा हुआ है जो एकजुट तक नहीं हो पा रहा है। कांग्रेस पार्टी ऐसे लोगों के साथ जुड़ी हुई है जो प्रश्न के नाम पर पैसे मांग रहे है। उन्होने कहा कि काग्रेस सरकार के समय के अधिकारी लगे हुए है तो उनपर वह आरोप लगा रहे है तो उन अधिकारियों को वह खुद ही हटा देते । उनको तो खुश होना चाहिए कि उनके कार्यकाल के अधिकारी अभी भी लगे हुए है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि गुरू पूर्णिमा पर आयोजित विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल श्रद्धा का प्रतीक बनना है, बल्कि सनातन परंपरा के संरक्षण एवं संवर्धन का माध्यम भी बनाना है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत संतों, महर्षियों के आश्रमों में निवास करने वाले ग्रंथियों, महापुरुषों एवं सेवाधारियों का भी सम्मान किया जाएगा। पार्टी कार्यकर्ता इन कार्यक्रमों की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करेंगे ताकि यह संदेश व्यापक स्तर पर फैले और युवा पीढ़ी को अपनी जड़ों से जुड़ने की प्रेरणा मिले। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा गुरु पूर्णिमा पर आयोजित यह सम्मान कार्यक्रम न केवल श्रद्धा और संस्कृति का संगम होगा, बल्कि एक सामाजिक कर्तव्य के निर्वहन की दिशा में एक सशक्त पहल भी साबित होगा।