जयपुर ग्रामीण सीट पर एक बार फिर से राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस सीट पर बड़े फर्जीवाड़े के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि जयपुर ग्रामीण से जुड़े चुनावी मामलों में गंभीर अनियमितताएं हुई हैं, जिनकी जांच कराई जाए तो पूरा सच सामने आ जाएगा।
जूली ने यह बयान उस समय दिया जब राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा बिहार पहुंची। उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस केवल सत्ता की राजनीति नहीं कर रही बल्कि लोकतंत्र और वोट के अधिकार की रक्षा के लिए संघर्ष कर रही है। उनका आरोप है कि जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में मतदाता सूची से नाम काटने, गड़बड़ियां करने और फर्जीवाड़ा कर चुनावी नतीजों को प्रभावित करने की कोशिश की गई।
नेता प्रतिपक्ष ने डिप्टी सीएम सचिन पायलट को भी इस मुद्दे से अवगत कराते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता लगातार इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।
राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा को जोड़ते हुए टीकाराम जूली ने कहा कि यह यात्रा सिर्फ कांग्रेस का अभियान नहीं बल्कि हर उस भारतीय की आवाज़ है जिसका वोट चोरी करने की कोशिश की जा रही है। कुल मिलाकर, राहुल गांधी की यात्रा के साथ-साथ जयपुर ग्रामीण सीट का विवाद एक बार फिर सियासत के केंद्र में आ गया है और आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर बड़ा राजनीतिक टकराव देखने को मिल सकता है।