जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित अखिल भारतीय राव राजपूत महासभा का शपथ ग्रहण/प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा की अगर समाज के विचार अच्छे होंगे तो राष्ट्र निर्माण के काम आएंगे । प्रतिभा सम्मान समारोह के माध्यम से प्रतिभाओं की हौसला अफजाई होती है. जिससे प्रतिभाओं का मनोबल बढ़ता है साथ ही अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है।
वही उन्होने कहा की राव राजपूत समाज राष्ट्र धर्म निभाता आ रहा है प्राचीन समय में पुराने जमाने में हर कबीले में एक राव राजपूत ज़रूर होता था। राव राजपूत उन कबीलों को एक दिशा देने को काम करता था. समाज की संख्या ज़्यादा मायने नहीं रखती समाज का विचार मायने रखता है अगर समाज के विचार अच्छे होंगे तो राष्ट्र निर्माण के काम आएंगे।
वह मुख्यमंत्री ने कहा 2014 के बाद आपने देश में परिवर्तन देखा होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब का कल्याण हुआ। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुँच रहा है। वहीं उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के बारे में बताते हुए कहा एक पेड़ मां के नाम पर लगाना है. अगर मां है तो मां को साथ लेकर पेड़ लगाए. और यदि मां नहीं है तो मां का फोटो साथ लेकर पेड़ जरूर लगाए । पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभाए।