25 नवम्बर को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मशीन में कैद हो जायेगा, लेकिन ये EVM मशीनें पोलिंग बूथ पर कैसे पहुंचेगी, इनकी सुरक्षा की व्यवस्था कैसे की जाएगी और कैसे EVM मशीनों को सुरक्षा के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचाया जाएगा। ये जानकारी आज हम आपको देंगे।
आपको बता दें 25 नवम्बर 2023 को राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं। यहां 199 सीटों पर विधानसभा चुनाव होंगे। जयपुर में चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से तैयारियां भी जोरों पर है। विधानसभा चुनाव को लेकर हर जिले में जिला कलेक्टर मतदान की बागडोर को संभाल रहे हैं तो वही सभी जिलों में निर्वाचन आयोग द्वारा परीक्षकों की नियुक्ति भी की गयी है। जयपुर जिले की बात की जाए तो जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं और जयपुर जिले में जहां EVM मशीनों का सेंटर बनाया गया है।
वहां से EVM मशीनों को पोलिंग बूथ तक सुरक्षा के साथ भेजा जाएगा। इन सभी मशीनों को दो-दो चरणों में भेजा जाएगा।
पहली पारी सुबह 7 से 10 बजे तक और दूसरी पारी 11 से दोपहर 2 बजे तक रखी गई है। निर्वाचन विभाग ने पोलिंग पार्टियों की रवानगी व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए जिले में अगल-अलग 19 जगहों पर चेक पोस्ट बनाए हैं। चेक पोस्ट पर पोलिंग पार्टी को अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से टोकन कार्ड दिया जाएगा और इस टोकन कार्ड को चैक पोस्ट प्रभारी को जमा करवाए बिना पोलिंग पार्टी आगे नहीं जा सकती।
Read More >>> ऑनलाइन खरीददारी पर महिला को लगी 1 लाख रूपये की चपत
चलिए जानते हैं कहाँ से रवाना होगी पोलिंग पार्टियां EVM मशीनों को लेकर
सबसे पहले बात करें जामिया तुल हिदाया मुस्लिम यूनिवर्सिटी रामगढ़ रोड की तो यहां प्रथम पारी में कोटपूतली, विराटनगर, शाहपुरा और दूसरी पारी में जमवारामगढ, बस्सी, हवामहल विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियां रवाना होगी।
अब बात करें भवानी निकेतन शिक्षा समिति सीकर रोड की तो यहां प्रथम पारी में चौमूं, फुलेरा, आमेर, झोटवाड़ा और दूसरी पारी में विद्याधर नगर, किशनपोल, सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र की पार्टियों को रवाना किया जाएगा।
वही बात करें राजस्थान कॉलेज जेएलएन मार्ग की तो यहां प्रथम पारी में दूदू, चाकसू, बगरू और दूसरी पारी में सांगानेर, आदर्श नगर, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियां रवाना होगी।
Also Read >>> भाजपा के 3 सांसद तो कांग्रेस के 3 मंत्री चढ़ेंगे आक्रोश की भेंट
25 नवम्बर को चुनाव होने के बाद ये सभी EVM मशीनें, सभी जिलों की जिला मुख्यालय में जमा हो जाएगी और सुरक्षा तैनात की जाएगी। उसके बाद सभी प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में उस कमरे को सील पैक किया जाएगा। अगर जयपुर के 19 जिले की 19 विधानसभा सीटों की बात की जाए तो राजस्थान कॉलेज और कॉमर्स कॉलेज में इनकी मतगणना होगी। जयपुर के 19 जिलों की EVM मशीनें राजस्थान कॉलेज और कॉमर्स कॉलेज जमा होगी।
बात करें राजस्थान कॉलेज की तो यहां 9 विधानसभा क्षेत्र की EVM जमा होगी। जिनमें, झोटवाड़ा, बगरू, दूदू, सांगानेर, आदर्श नगर, सिविल लाइन, मालवीय नगर, हवामहल और कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। वही बात करें कॉमर्स कॉलेज की तो यहां 10 विधानसभा क्षेत्र की EVM जमा होगी। जिनमें चौमूं, फुलेरा, चाकसू, किशनपोल, विद्याधर नगर, आमेर, विराट नगर, जमवारामगढ, बस्सी और शाहपुरा शामिल है।
3 दिसंबर को मतों की गणना के बाद ही प्रत्याशियों की जीत और हार का पता चलेगा। किसके भाग्य का होगा उदय और किसकी होगी हार।