एक बयान बीजेपी सांसद मेनका गाँधी द्वारा दिया गया जो वायरल हो रहा है। जहां उन्होंने इस्कॉन को देश का 'सबसे बड़ा धोखेबाज' संगठन बताया है। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मेनका ने आरोप लगाया है कि इस्कॉन अपनी गौशालाओं की गायों को कसाइयों को बेचता है। बता दें कि मेनका गांधी एक पशु अधिकार कार्यकर्ता भी हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद इस्कॉन ने बीजेपी सांसद के बयान को बेबुनियाद और झूठा बताया। इस्कॉन के प्रवक्ता युद्धिष्ठर गोविंदा दास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा। 'इस्कॉन न केवल भारत में, बल्कि विश्व स्तर पर गाय और बैल की सुरक्षा और देखभाल में सबसे आगे रहा है। हमारे यहां गायों और बैलों की जीवनपर्यंत सेवा की जाती है, न कि उन्हें कसाइयों को बेचा जाता है। जैसा कि आरोपों में कहा गया है।
Read More >>> राजे, सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान हुए CM रेस से बाहर
मेनका गांधी का ये बयान जो वायरल हो रहा है। वो लगभग एक महीने पहले दिए उनके एक इंटरव्यू का है। 18 अगस्त 2023 का ये इंटरव्यू डॉ. हर्षा आत्मकुरी ने लिया था। जिन्होंने 'मां का दूध' नाम की एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है। ये डॉक्यूमेंट्री डेयरी फार्मिंग की क्रूरताओं पर आधारित है। इसी इंटरव्यू में मेनका गांधी ने डेयरी फार्मिंग पर तमाम सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा था कि डेयरी फार्मिंग अपने आप मे एक क्रूर व्यापार है। इसे बंद कर देना चाहिए। इसे बंद कर इसके बदले कुछ और करना चाहिए।
सोशल मीडिया पर BJP नेता मेनका गांधी का ये बयान काफी शेयर किया जा रहा है। मांग की जा रही है कि वो जो कह रही है। उसकी जांच कराई जाए।
अब ये देखने लायक बात होगी कि भाजपा की दिग्गज नेत्री मेनका गांधी का ये बयान सच्चाई की कसौटी पर खरा उतर पाता है या नहीं या फिर ये एक ऐसी बयानबाजी बन कर रह जाती है जिसे सिर्फ लांछन की राजनीति कहते हैं ? क्योंकि ये बयान राजनीति का कोई छोटा मोटा खेल नहीं, बल्कि एक दुसरे की इज्जत और इमेज की बात का सवाल भी है, जिससे किसी के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए।
Also Read >>> 18 दिन 3 दिग्गज फिर भी एक नही हुए गहलोत - पायलट...!