चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा बीकानेर जिला प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि राज्य सरकार ने डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में जनकल्याण को सर्वोपरि रखते हुए कार्य किए हैं, जिससे अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को संबल मिला है। खींवसर शनिवार को बीकानेर कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार के डेढ़ वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों, फ्लैगशिप एवं अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन तथा बजट घोषणाओं की प्रगति समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
गजेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन, सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए प्रभारी मंत्री और सचिव स्तर पर पहली बात सतत समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी इसकी गंभीरता समझें और कार्य करें। बजट की प्रत्येक घोषणा का लाभ लक्षित वर्ग को मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने वर्तमान सरकार द्वारा अब तक जारी दोनों बजट की घोषणाओं की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घोषणा के क्रियान्वयन की समय सीमा का ध्यान रखें। विभागीय अधिकारी इसकी नियमित मॉनिटरिंग करें।
प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाएं अंत्योदय कल्याण की भावना को परिलक्षित करती हैं। पहली बार पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव जैसी महत्वाकांक्षी योजना लागू की गई हैं। वहीं मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान, लाडो प्रोत्साहन योजना, अटल प्रगति पथ तथा मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन जैसी योजनाएं और कार्यक्रम आमजन को आधारभूत सुविधाएं और समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी सरकार की भावना के अनुरूप कार्य करें तथा प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंचाएं।
गजेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर प्रदेश में चलाए जा रहे 'हरियालो राजस्थान' अभियान के दूरगामी परिमाण सामने आएंगे। इससे राजस्थान, हरित प्रदेश के रूप में विकसित होगा। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पौधारोपण सुनिश्चित किया जाए। स्थानीय प्रजातियों के पौधे अधिक से अधिक लगाए जाएं। उन्होंने जिले की नर्सरियों में तैयार और वितरित पौधों की स्थिति जानी। उन्होंने कहा कि रविवार को हरियाली तीज के अवसर पर प्रदेश एक बार फिर पौधारोपण का कीर्तिमान स्थापित करेगा।
प्रभारी मंत्री ने पीएम आवास शहरी और ग्रामीण, व्यक्तिगत और सामुदायिक शौचालय निर्माण, मुख्यमंत्री थार क्षेत्र विकास कार्यक्रम, जल जीवन मिशन सहित अनेक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक पात्र परिवारों को जोड़ें। उन्होंने जिले में विभिन्न विभागों के प्रगतिरत कार्यों की जानकारी ली। इनकी समय सीमा के बारे में जाना। पंच गौरव अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए और कहा कि यह स्थानीय उत्पादों के प्रोत्साहन और पर्यटन एवं खेलों के विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण साबित होगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त अपर्णा गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।