राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। शहरों से लेकर गांवों के बूथों तक मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। आम जनता को लेकर बड़े-बड़े नेता सभी वोट डाल रहे हैं, लेकिन वोटिंग के बीच एक बुरी खबर सामने आई है।
राजस्थान में वोटिंग के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई। झालावाड़ में वोटिंग के दौरान मतदान केंद्र में वोट डालने पहुंचे एक 70 वर्षीय बुज़ुर्ग की अचानक से तबियत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, बुज़ुर्ग वोटर को हार्ट अटैक आया था। वहीं पाली के सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में एक पोलिंग एजेंट की भी हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई।
Read More >>> तेजस फाइटर प्लेन में उड़ान भर देश वासियों को बधाई दी प्रधानमंत्री मोदी ने
मृतक पोलिंग एजेंट की पहचान 65 वर्षीय शांतिलाल राजपुरोहित के तौर पर बताई जा रही है। जिससे मतदान केंद्रों पर हड़कंप मच गया।