द नगरी न्यूज़ डेस्क : मानसून को अभी राजस्थान में दस्तक देने में समय है, लेकिन प्री-मानसून की बारिश अब प्रदेश के कई हिस्सों को भिगोने लगी है, बीते तीन दिनों से प्रदेश में मौसम में बदलाव के साथ ही लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है, साथ ही कई हिस्सों में हुई बारिश और धूलभरी आंधी के साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई, लेकिन एक बार फिर से गर्मी लोगों को सताने के लिए तैयार है
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में एक बार फिर से गर्मी अपना असर दिखाना शुरू करेगी, पिछले 24 घंटों में राज्य के दक्षिणी भागों में मेघगर्जन बारिश, जबकि उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हीटवेव दर्ज की गई है, सर्वाधिक अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री चूरू में दर्ज किया गया है, सर्वाधिक वर्षा 30.0 mm दानपुर, बांसवाड़ा तथा नाथद्वारा राजसमंद में दर्ज की गयी है
दक्षिणी राजस्थान की अगर बात की जाए तो अभी इन हिस्सों में और राहत मिलती हुई नजर आएगी, बीते 24 घंटों में कई हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई वहीं मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में राज्य के दक्षिणी व पश्चिमी भागों में आंधी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है
मौसम विभाग के अनुसार जहां दक्षिणी राजस्थान में धूलभरी आंधी और बारिश लोगों को राहत देगी तो वहीं आगामी दो-तीन दिनों में राज्य के उत्तरी व पश्चिमी भागों में अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री दर्ज होने व कहीं कहीं हीटवेव चलने की संभावना है, पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं तेज सतही हवाएं (25-30 kmph) चलने की सम्भावना है