जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बुधवार को आतंकियों के साथ सेना की मुठभेड़ हुई। जिसमें सेना का एक अफसर एवं दो जवान शहीद हो गए। जानकारी की अनुसार, मुठभेड़ में जान गंवाने वाले अफसर मेजर थे। लेकिन अभी तक सेना की तरफ से इसकी किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, राजौरी में धर्मसाल के बाजीमाल एरिया में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। जिसके बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर एक सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान जंगल में छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जानकारी मिलने तक यहां दो आतंकियों के छिपे होने की खबर है और एनकाउंटर जारी है।