• न्यूनतम समर्थन मूल्यः हम स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों के आधार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी)- गारंटी स्थापित करने के लिए एक विशेष कानून लागू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इससे हमारे कृषकों के लिए सही लाभ तय हो सकेगा।
• सहकारी बैंकिंग से व्याज मुक्त ऋणः सहकारी बैंकों से सभी कृषकों को 2 लाख रूपये तक के व्याज मुक्त कृषि ऋण की सुविधा प्रदान करेंगे।
• 12 मिशनों का विस्तार: कृषि बजट के तहत हमारी सरकार द्वारा शुरू किये गए 12 मिशनों को बढ़ावा देकर इन्हें दुगुना किया जाएगा।
• कृषि प्रोन्नतिः राज्य के उज्जवल भविष्य के लिए ज़रूरी "पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी)- के कमवद्र कार्यान्वयन के लिए एक विस्तृत योजना पेश की जाएगी।
• रोजगार सृजन: पांच वर्षों में 10 लाख रोजगार के मौके बनाए जाएंगे, जिसमें से 4 लाख सरकारी नौकरियों में भर्ती करेंगे।
• पंचायत स्तर पर भर्ती की योजना: पंचायत स्तर पर भर्ती के लिए एक नई योजना लाएंगे जिसमें इन कर्मचारियों को धीरे-धीरे सरकारी रिक्तियों के साथ विलय करके जमीनी स्तर पर युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे।
• रोजगार संबंधी समस्याओं का निराकरण: बेरोजगार युवाओं को रोजगार सम्बन्धी समस्या के समाधान हेतु "TOLL FREE CALL CENTER" के साथ-साथ 'e-Employment Exchange' की सुविधा आरंभ करेंगे।
महिला सुरक्षा के उपाय
• महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की मौजूदगी सुनिश्चित करेंगे।
● महिलाओं को सुरक्षित वातावरण देने के लिए प्रत्येक गाँव तथा शहरी वार्ड में सुरक्षा प्रहरी की नियुक्ति करेंगे।
• हम यौन उत्पीड़न मामलों में त्वरित न्याय के लिए इनकी औसत जांच समय में कमी करने की दिशा में जरूरी कदम उठाएंगे।
महिला सशक्तिकरण
Read More >>> पीएम मोदी के विक्टिम कार्ड का मजाक उड़ा रही प्रियंका गांधी!
• राज्य द्वारा संचालित Roadways बसों में महिलाओं को वर्तमान छूट के अतिरिक्त निःशुल्क यात्रा हेतु हर महीने एक फ्री कूपन ।
हम मुख्यमंत्री निःशुल्क चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत आने वाले परिवारों की महिला मुखिया को इंटरनेट कनेक्शन के साथ स्मार्टफोन' प्रदान करेंगे।
• समाज के सभी तबकों के लिए समान सामजिक कल्याण की भावना पर आधारित नीति निर्माण हेतु वास्तविक जनसंख्या के आधार पर लाभ निर्धारण के लिए जाति आधारित जनगणना करेंगे।
• मुख्यमंत्री निःशुल्क चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा की राशि को 25 लाख रूपए वार्षिक से वृद्धि कर 50 लाख रूपए वार्षिक करेंगे।
• राजकीय चिकित्सा संस्थानों में निःशुल्क OPD/IPD के अंतर्गत जिला एवं ब्लॉक स्तर पर सुविधाओं में वृद्धि करेंगे।
• संतान सुख से वंचित दम्पत्तियों को राहत देने के उदेश्य से 'चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना' में 'In vitro fertil- ization (IVF)' पैकेज निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलव्ध कटाने हेतु शामिल किया जाएगा।
Also Read >>> राजस्थान में बागियों पर कांग्रेस-बीजेपी का बड़ा एक्शन
• राज्य में शिक्षा की गारंटी क़ानून लाकर RTE के अंतर्गत कक्षा 8वीं के स्थान पर कक्षा 12वीं तक शिक्षा की सुविधा उपलब्ध करवाना।
• ग्रामीण रोजगार: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का विस्तार करते हुए वर्तमान में उपलव्ध प्रति वर्ष 125 दिन के स्थान पर 150 दिन का रोज़गार प्रदान करेंगे।
• शहरी रोजगार: इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का विस्तार करते हुए वर्तमान में उपलब्ध प्रति वर्ष 125 दिन के स्थान पर 150 दिन का रोज़गार प्रदान करेंगे।
• किसान क्रेडिट कार्ड योजना की ही तरह एक "व्यापारी क्रेडिट कार्ड योजना" लागू करेंगे, जो आर्थिक विकास को बढ़ावा देते हुए छोटे व्यापारियों, दुकानदारों और युवा उद्यमियों को 5 लाख रूपये तक ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करेगी।
• MSME के विस्तार के लिए उद्यम प्रोत्साहन योजना को वृहद रूप देकर इसका विस्तार करेंगे।
• ऑटो और टैक्सी चालकों को गिग वर्कर्म कल्याण अधिनियम" में शामिल करने के लिए क़ानून में संशोधन किया जाएगा, जिससे एक अधिक समावेशी कल्याण प्रक्रिया तैयार होगी।
• OPS को लगातार जारी रखने के लिए क़ानून बनाया जाएगा।
• चयनित वेतनमान (9-18-27) के उपरान्त चौथे चयनित वेतनमान का प्रावधान करेंगे।
• मंत्रालयिक सहित विभिन्न संवगों के कार्मिकों की वेतन (Pay Scale) सम्बन्धी समस्याओं का समाधान करेंगे।
• विभिन्न राजकीय सेवाओं में APEX Scale पर पदोन्नति का प्रावधान सुनिश्चित करेंगे।
• शहरी विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए दो निकटतम शहरों के लिए एक विशेष विकास प्राधिकरण का गठन किया जाएगा।
• सुशासन के लिए "जवाबदेही तथा स्वतः सेवा प्रदायगी क़ानून" (Accountability and Auto Service Delivery Act) लेकर आयेंगे।
• ऐसे गाँव / ढाणियाँ जहाँ भी 100 व्यक्तियों से ज्यादा की आबादी हैं, उसे सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा।
• कांग्रेस ने देश के सबसे सस्ते रुपए 500 की सिलेंडर योजना का विस्तार NFSA एवं BPL परिवारों के लिए करने की गारंटी दी हैं। हम भविष्य में उज्जवला, NFSA एवं BPL परिवारों को और राहत देते हुए रूपए 400 का एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाएंगे।