राजस्थान में तिजारा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बाबा बालकनाथ का विवादास्पद बयान सामने आया है। बालकनाथ ने कहा कि इस बार ऐसा मतदान होगा कि गांव में वोट तो 1,440 होंगे और पड़ेंगे 1,450
तिजारा क्षेत्र के गोठडी गांव में बालकनाथ के दिए बयान का वीडियो सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में बालकनाथ कह रहे हैं कि जितने वोट हैं, उससे ज्यादा मतदान करना है।
चुनाव आयोग वाले सोचेंगे कि इतने वोट कहां से पड़ गए, जांच करते रहो, लेकिन वोट तो पड़ चुके होंगे। उन्होंने कहा कि उधर वाले यानी कांग्रेस प्रत्याशी समर्थक 100 में से 80 वोट डालते हैं तो हमें 110 डालने हैं।