राजस्थान में 13 नवंबर को होने वाले 7 विधानसभा सीटो पर उपचनुाव को लेकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दौसा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया इस दौरान उन्होने भजनलाल सरकार पर हमला करते हुए कहा की 11 महीने हो गए एमओयू नहीं दिखा रहे हैं. मैं चैलेंज करता हुॅं क्या एमओयू हुआ दिखाओ। सरकार लगातार पेपर लीक के जरिए बड़े मगरमच्छ को पकड़ने की बात कर रही थी। 11 महीने की सरकार का कार्यकाल हो चुका है, कौन सा मगरमच्छ पकड़ा गया है
सचिन पायलट ने दौसा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की यह चुनाव मात्र इसलिए हो रहा है, क्यो की यहां के विधायक सांसद बन गए हैं यह चुनाव दो दलों का चुनाव है। मुख्यमंत्री समेत पूरे मंत्री भटक रहे हैं. जबकि वही कह रहे थे कि हमारा उम्मीदवार कमजोर है. यदि कांग्रेस का प्रत्याशी कमजोर है तो क्यों भटक रहे हो आप सब। वही उन्होने सवाल करते हुए कहा की खाद डीएपी के क्या हाल हैं ? जो वादे किए थे, पूरे नहीं किए. अब झोली भटकाये क्यों घूम रहे है। क्योंकि 10 महीने में काम नहीं किया। यहां अधिकारी हावी है। इंडिया गठबंधन महाराष्ट्र और झारखंड में भी चुनाव जीतकर आ रही है उन्होंने कहा कि मैं अलग-अलग राज्यों में लगातार दौरे कर रहा हूं । हाल ही में केरल से आया हूं। वायनाड़ में कार्यकर्ताओं की समक्ष इस बात की चुनौती है कि प्रियंका गांधी 5 लाख वोटों से भी ज्यादा से जीतकर आए । वही उन्होने कहा की भारतीय जनता पार्टी संविधान से खिलवाड़ करना चाहती थी, इसीलिए अब की बार 400 बार का नारा दिया था। लेकिन जनता ने उन्हें रोक दिया और उन्हें संविधान के साथ खिलवाड़ करने का मौका नहीं मिला।
सचिन पायलट ने दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा , पूर्व मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास , पूर्व मंत्री ममता भूपेश , विधायक घनश्याम मेहर , विधायक अभिमन्यु पूनिया ,पूर्व विधायक गजराज खटाना , पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुडला , जिला अध्यक्ष रामजीलाल ओढ़ एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।