लोकेशन-जयपुर
संवाददाता- दीक्षा शर्मा
राजस्थान की राजनीति में सियासी बयानबाजी लगातार तेज हो रही है। पूर्व मंत्री और विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों मिलकर युवा नेता नरेश मीणा को कमजोर करने की साजिश रच रही हैं। उन्होंने दावा किया कि राजनीति में ठीक वैसे ही हालात बनाए जा रहे हैं जैसे महाभारत में अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाकर शिकार बनाया गया था।
गुढ़ा ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा का चरित्र हमेशा से ऐसा रहा है कि वे किसी भी उभरते चेहरे को आगे नहीं आने देतीं। वहीं नरेश मीणा किसानों, आदिवासियों और युवाओं की आवाज़ बन चुके हैं। उनके आंदोलनों और बयानों से सरकार और विपक्ष दोनों असहज हो रहे हैं।
पूर्व मंत्री ने कहा कि नरेश मीणा जनता के बीच से निकले नेता हैं और गांव-गांव में उनकी ईमानदारी और जुझारूपन की चर्चा हो रही है। यही वजह है कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही नहीं चाहतीं कि जनता का असली प्रतिनिधि आगे आए।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा—जिस तरह महाभारत में अभिमन्यु ने अकेले चक्रव्यूह को भेदा था, वैसे ही नरेश मीणा ने किसानों और युवाओं के मुद्दों को उठाकर बड़े दलों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
गुढ़ा ने नरेश मीणा से अपील करते हुए कहा कि उन्हें इन साजिशों से घबराने की जरूरत नहीं है। जनता का आशीर्वाद उनके साथ है और अगर वे मजबूती से जनता के मुद्दों पर डटे रहे तो किसी भी चक्रव्यूह को तोड़ सकते हैं। गुड्डा के इस बयान से प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह बयान कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए असहज करने वाला है, क्योंकि इससे यह संदेश गया है कि प्रदेश की राजनीति में तीसरी ताकत की ज़रूरत महसूस की जा रही है।