लोकेशन- जयपुर
संवाददाता- दीक्षा शर्मा
राजस्थान के विधि और संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 15 अगस्त के सड़क हादसे पर दिए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। पटेल ने गहलोत के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि एक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि से इस तरह की ओछी राजनीति की उम्मीद नहीं की जाती।
पटेल ने कहा, घटना के महज दो घंटे के भीतर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को पीड़ित परिवार से संपर्क करने के निर्देश दिए और कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके विपरीत, अशोक गहलोत कभी ऐसी दुर्घटनाओं के बाद सक्रिय नहीं रहे।
बीते दिन गहलोत ने 15 अगस्त को हुए हादसे के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि घटना के बाद न तो कोई ठोस कार्रवाई हुई और न ही किसी के खिलाफ एक्शन लिया गया, जो चिंता की बात है। उन्होंने यह भी कहा कि हर गलती की कीमत चुकानी पड़ती है और संवेदनशीलता दिखाने की सबसे ज्यादा जरूरत थी।
पटेल ने गहलोत से सवाल किया कि वह कभी ऐसे अवसरों पर पीड़ित परिवारों से मिलने क्यों नहीं गए और न ही किसी प्रकार का प्रस्ताव या ठोस कदम उठाया। उन्होंने गहलोत पर नाबालिग बच्चों की मृत्यु जैसे संवेदनशील विषय पर राजनीति करने का आरोप भी लगाया।