द नगरी न्यूज़ डेस्क : राजस्थान विधानसभा के शून्यकाल सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पर आरोप लगाते हुए कहा में हर सवाल पर खडा नही होता विधानसभा अध्यक्ष का झुकाव विपक्ष की और होना चाहिए। हम चहाते है की आसन दौनो पक्षो को बराबर रखे।
राजस्थान विधानसभा के सदन की कार्यवाही केदौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पर आरोप लगाते हुए कहा की अध्यक्ष का झुकाव सत्ता पक्ष की और अधिक है आपका हमे अधिक संरक्षण मिलना चाहिए वही उन्होने कहा की कल जिस तरह कल मंत्री का वक्तव्य हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है।में हर सवाल पर खडा नही होता विधानसभा अध्यक्ष का झुकाव विपक्ष की और होना चाहिए। हम चहाते है की आसन दौनो पक्षो को बराबर रखे। हम हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट तो नही जा सकते। वही नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के आरोप पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा स्पीकर पर आरोप लगाने को गलत बताते हुए कहा कि विपक्ष सदन को नहीं चलने दे रहा है हम नेता प्रतिपक्ष का आदर सम्मान करते है आप जब भी महत्वपुर्ण मुधे पर ही खडे हो।
राजस्थान विधानसभा के सदन की कार्यवाही केदौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के आरोपो पर बोलते हुए वासुदेव देवनानी ने कहा की मै यह आरोप बर्दाश्त नहीं करूँगा वही टीकाराम जूली ने कहा ज़रूरत पड़ी तो अविश्वास प्रस्ताव भी लाएंगे वही वासुदेव देवनानी इस का जवाब देते हुए कहा की मैं चुनौती देता हूँ आपको हिम्मत है तो लेकर आइए अविश्वास प्रस्ताव तभी सदन मे हंगामा होगया और विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को स्थिगित कर दिया ।