द नगरी न्यूज़ डेस्क : प्रदेश में पिछले कुछ समय से लगातार भीषण गर्मी और हीटवेव का दौर जारी है, इस दौरान प्रदेश के करीब सभी जिलों में दिन का तापमान 44 से 48 डिग्री के बीच दर्ज किया गया तो वहीं चूरू, फलोदी, बाड़मेर सहित कई जिलों में दिन का पारा 49 से 50 डिग्री तक भी दर्ज किया गया, साथ ही हीटवेव ने लोगों को जमकर सताया, लेकिन अब जून का महीना लोगों को राहत देने वाला हो सकता है, मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में अगले 48 घंटों में मौसम बदलने के साथ ही धूलभरी आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है
मौसम विभाग के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले 48 घंटों के दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहने व दोपहर बाद मेघ गर्जन के साथ अचानक तेज हवाएं 40-50Kmph व हल्की- मध्यम बारिश होने की संभावना है, शेष अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री से. गिरावट होने तथा अधिकांश भागों में 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड होने की संभावना है, इसके साथ ही आज गंगानगर, हनुमानगढ़, धौलपुर व भरतपुर में कहीं-कहीं हीटवेव दर्ज की जा सकती है
हालांकि मौसम विभाग के अनुसार अभी गर्मी से कुछ जिलों में ही राहत मिल सकती है तो वहीं कहीं कहीं बारिश लोगों को राहत देगी, इसके साथ ही राज्य के अधिकांश भागों में अगले दो-तीन दिन हीटवेव से राहत मिलने की संभावना है, हालांकि पश्चिमी राजस्थान की सीमावर्ती क्षेत्रों में 4-5 जून को पुनः अधिकतम तापमान 45 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड होने तथा कहीं-कहीं हीटवेव दर्ज होने की संभावना है