राजस्थान युवा कांग्रेस में प्रदेश, जिला व विधानसभा प्रवक्ताओं हेतु राज्यभर से ऑनलाइन प्राप्त हुए 396 आवेदनो की स्क्रूटनी के बाद 27 प्रतिभागियों का चयन किया गया। जिनका आज भाषण प्रस्तुतीकरण की प्रतियोगिता के माध्यम से चयन किया गया। इस पूरे कार्यक्रम के निर्णय के लिए फाइनल ज्यूरी कमेटी में तीन ग़ैर राजनीतिक सदस्यों की टीम ने फर्स्ट टॉप 3 व 2 रनरउप प्रतिभागियों का चयन किया। आज दो चरणों में हुई इस प्रतियोगिता के प्रथम चरण में भाषण प्रतियोगिता हुई व दूसरे चरण में आपसी डिबेट प्रतियोगिता के माध्यम से विजेताओ को नगद (प्रथम पुरस्कार दस हज़ार, दूसरा व तीसरा पुस्कार साढ़े सात हज़ार रुपये ) व प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। राजस्थान में प्रथम स्थान पर सचिन आडवाणी, दूसरे स्थान पर स्वप्निल शर्मा, तीसरे स्थान पर रहे डा. दिव्यानी कटारा रही। दूसरे चरण में डिबेट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर योगेश मेघवाल, दूसरे स्थान पर लक्ष्य शर्मा रहे।
कुल 5 प्रतिभागीयो को राष्ट्रीय स्तर पर ग्रांट राष्ट्रीय फाइनल के लिए चुना गया जो 23 मार्च को बिहार प्रदेश की राजधानी पटना में आयोजित होगा।इस अवसर पर राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रभारी मनीष चौधरी , कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुधीन्द्र मुंड जी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष यशवीर सूरा , प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रभारी 'संगठन' अरबाब ख़ान , IYC राष्ट्रीय संयोजक अविनाश महला , IYC राष्ट्रीय संयोजक राहुल ख़ान , यंग इंडिया बोल के प्रदेश प्रभारी गोपाल तिवारी , राष्ट्रीय कार्यालय नई दिल्ली से आए एरोन मिर्जा , वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश मीणा ,प्रदेश उपाध्यक्ष पूजा भार्गव, प्रदेश महासचीव प्रकाश मीणा, करतार गुर्जर, टीकम जाट, प्रदेश प्रवक्ता रवि कुमार सिगदार सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए प्रतियोगी और पदाधिकारी मौजूद रहे।