राजस्थान के बूंदी जिले की हिंडोली विधानसभा से कांग्रेस विधायक आशोक चांदना ने सांगोद में देहात कांग्रेस की ओर से निकाली गई ट्रैक्टर रैली को संम्बोधित करते हुए कहा की किसी गलतफहमी में मत रहना, 3 साल बाद पर्ची सरकार चली जाएगी। आपके आका, आपको ढूंढने से भी नहीं मिलेंगे। किसी के इशारे पर अगर कोई कांग्रेस कार्यकर्ता के ऊपर अत्याचार करेगा, उनका तेल निकाल दिया जाएगा। पुलिस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान करने का आरोप लगाते हुए धमकी दी है।
विधायक आशोक चांदना ने संम्बोधित करते हुए कहा की आज-कल कोटा-बूंदी में बिरला जी के पाले हुए घूम रहे हैं। जो पुलिस प्रशासन के तंत्र को अपने हाथ में रखते हैं और लोगों की खिंचाई करवाते हैं। जो भी कांग्रेस कार्यकर्ता के ऊपर अत्याचार करता है, उसको अगर खून के आंसू नहीं रुलाया तो मेरा नाम अशोक चांदना नहीं। वही उन्होने कहा की मैं विश्वास दिलाता हूं किसी भी कांग्रेस कार्यकर्ता को डरने की जरूरत नहीं है। इस देश के अंदर झूठ और झांसे का बोलबाला है। अगर समाज को दिशा दिखाने का कोई काम करेगा तो ये किसान पुत्र करेंगे।
अशोक चांदना ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की केंद्र सरकार ऑनलाइन गेमिंग वालों को लाइसेंस दे रही है। फिर चुनाव के समय उनसे चंदा ले रही है। ये तो वो सरकार आ गई, जो आपके बच्चों को जुआ-सट्टा खिलाने के लाइसेंस दे रही है। जब तक देश को तोड़ने वाली ताकतों को सत्ता से बाहर नहीं कर देंगे। जब तक हजारों किसानों की जान लेने वाली सरकार को सत्ता से बाहर नहीं कर देंगे। जब तक इस देश की युवा पीढ़ी को नशा और जुआ सिखाने वाली ताकत को बाहर नहीं कर देंगे, तब तक कांग्रेस का कार्यकर्ता शांति से नहीं बैठेगा।