द नगरी न्यूज़ डेस्क : भजनलाल सरकार में वित्त मंत्री और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बजट बहस के दौरान कई बडी घोषणा की है। इसमें छात्रांओं और महिलाओं को बडी सोगात दी है। वित्त मंत्रि ने 500 पॉलिटेक्निक छात्रों को स्कूटी देने और दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को 10,500 की सहायता राशि दी जाएगी। ये घोषणा वित्त मंत्री ने बजट के अतिरिक्त की है।वही वित्त मंत्री ने बजट बहस के दौरान विपक्ष को उनके सवालो के जवाब भी दिये ।
दीया कुमारी ने बजट के अतिरिक्त की बडी घोषणाएं
भजनलाल सरकार में वित्त मंत्री और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कल विधानसभा में विपक्ष के सवालो के जवाब देते हुए बजट के अतिरिक्त बडी घोषणाएं की।
- दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्चों को आयुष्मान योजना के तहत 5 हजार रुपए प्रति माह मिलेंगे।
- बाड़मेर में 48 करोड़ की लागत से भारत-पाक सीमा चौकियों तक सड़कें बनेंगी।
- बोरबेल में गिरने वाली घटनों को रोकने के लिए पुराने बोरबेल और नए बोरबेल की जानकारी आनलाइन पोर्टल पर एंर्टी अनिवार्य किया जाना जरूरी है
- दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को 10,500 की सहायता राशि दी जाएगी।
- 500 पॉलिटेक्निक छात्रों को स्कूटी देने की घोषण।
- प्रदेश के सफाई कर्मचारियों को फेफड़े, किडनी और स्किन से जुड़ी बीमारियों के लिए सरकारी कर्मचारियों की आरजीएचएस स्कीम में विशेष फ्री पैकेज उपलब्ध कराया जाएगा।
- सफाई कर्मचारियों की गंभीर बीमारियों का फ्री इलाज होगा।
- प्रदेश के उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए नई निवेश प्रोत्साहन नीति लाने की घोषणा ।
- जोधपुर के बालेसर और सवाई माधोपुर के भगवतगढ़ में नए गर्ल्स कॉलेज खुलेंगे। -
- लालसोट के गर्ल्स कॉलेज को पीजी में प्रमोट किया जाएगा। -
- भिवाड़ी में नया पॉलिटेक्निक कॉलेज खुलेगा। -
- बारां में तीरंदाजी और एथलेटिक्स खेल अकादमी और अजमेर में एथलेटिक्स खेल अकादमी की स्थापना की जाएगी। -
- चित्तौड़ के कपासन में इनडोर स्टेडियम बनेगा।
कांग्रेस ने राजकोषीय घाटे को बढाया : दीया कुमारी
वही वित्त मंत्री और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा मे बजट बहस के दौरान विपक्ष के सवालो के जवाब देते हुए कहा की 2017-18 में बीजेपी सरकार 3.04 प्रतिशत राजकोषीय घाटा छोड़कर गई थी, लेकिन पिछली सरकार अनियंत्रित तरीके से घाटा 4.26 प्रतिशत तक ले गई। इसे कम करके हम वित्तीय वर्ष में 3.93 प्रतिशत तक लाने का प्रयास कर रहे हैं।
काग्रेंस ने मुंगेरीलाल के सपने दिखाए : दीया कुमारी
वही वित्त मंत्री दीया कुमारी ने काग्रेंस पर आरोप लगाते हुए कहा की काग्रेंस ने मुंगेरीलाल के सपने दिखाए इस लिए ये सब होराह है। वही उन्होने कहा की हमारे यहां डबल इंजन की सरकार है। हमने जो भी घोषणाएं की हैं, उन्हें हम पूरा करके दिखाएंगे।