राजस्थान में नशे के बढ़ते प्रभाव को रोकने और युवाओं को नशामुक्त जीवन की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से NSUI प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ के नेतृत्व में “नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो” यात्रा का आज जैसलमेर से भव्य शुभारंभ हुआ।
यह यात्रा प्रदेशभर में नशे के ख़िलाफ़ जनजागृति फैलाने का काम करेगी और युवाओं को नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करेगी। इस अवसर पर NSUI के प्रदेश पदाधिकारी, विभिन्न जिलों के कार्यकर्ता, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में युवा साथी उपस्थित रहे। यात्रा के शुभारंभ पर बोलते हुए NSUI प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने कहा, “युवा हमारे देश का भविष्य हैं, लेकिन नशे की बढ़ती प्रवृत्ति उनके स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार को प्रभावित कर रही है। NSUI का यह अभियान युवाओं को जागरूक करने के साथ-साथ सरकार और समाज से भी अपील करेगा कि नशे के ख़िलाफ़ कठोर कदम उठाए जाएँ।” इस यात्रा के दौरान विभिन्न जिलों में सेमिनार, जनसंवाद, रैलियाँ और पोस्टर अभियान के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों पर चर्चा की जाएगी और युवाओं को नशामुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जाएगा। “नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो” यात्रा राजस्थान के विभिन्न जिलों से होते हुए आगामी दिनों में पूरे प्रदेश में फैलेगी और नशे के ख़िलाफ़ जन आंदोलन का रूप लेगी।