इन्दिरा गांधी फीडर में 4 में से 2 समूहों में नहरें चलेंगी। इस संबंध में किसानों की मांग से विधायकों द्वारा अवगत करवाने पर जल संसाधन मंत्री ने मुख्य अभियंता को निर्देशित किया है। अभी इन्दिरा गांधी नहर परियोजना में 28 मई 2025 से 3 में से 1 समूह में नहरों का रेगुलेशन संचालित कर सिंचाई पानी दिया जा रहा है। बांधों के जलग्रहण क्षेत्र में अच्छी बारिश होने से बांधों में पानी की अच्छी आवक हो रही है।
बांधों की सुरक्षा की दृष्टि से बीबीएमबी के द्वारा बांधों से लगभग 75000 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। 18 अगस्त 2025 को हुई बीबीएमबी की तकनीकी समिति की बैठक में प्रस्तुत वर्षा के पूर्वानुमानों के मध्यनजर बांधों से निकासी की मात्रा बढ़ाई जा सकती है। पंजाब द्वारा हरिके हैड के अपस्ट्रीम के बंधों की सुरक्षा के मद्देनजर हरिके हैड पर 690.90 से घटाकर पौंड लेवल 688.30 फीट किया हुआ है, जो और कम किया जा सकता है।
इन्दिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र से विधायक विश्वनाथ मेघवाल, विधानसभा क्षेत्र खाजूवाला एवं चन्द बिश्नोई, किसान प्रतिनिधि द्वारा खरीफ फसलों के लिये पानी की आवश्यक्ता एवं गर्म मौसम का हवाला देते हुए कृषकों की खरीफ फसल हेतु इन्दिरा गांधी नहर परियोजना में 4 में से 2 समूह में नहरें चलाकर पानी दिये जाने की मांग जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत से की गई। जल संसाधन मंत्री द्वारा किसानों की मांग पर त्वरित कार्यवाही हेतु मुख्य अभियंता को निर्देशित किया गया।
इस पर क्षेत्र के कृषकों की खरीफ फसल के लिए पानी की आवश्यकताओं को देखते हुए इन्दिरा गांधी फीडर में 4 में से 2 समूह में नहरें चलाने का निर्णय लिया गया है। व्यर्थ बहकर पाकिस्तान जाने वाले पानी एवं पंजाब में नदियों के तटबंधों की सुरक्षा को दृष्टिगत रख राज्य सरकार द्वारा पंजाब सरकार से बातचीत कर इन्दिरा गांधी नहर परियोजना हेतु पानी की उपलब्धता सुनिश्चितता की जायेगी। राज्य सरकार क्षेत्र के काश्तकारों को सिंचाई पानी की आवश्यकता के अनुरुप पानी उपलब्ध करवाये जाने हेतु प्रतिबद्ध है।