प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को राजस्थान के जोधपुर दौरे पर रहेगे। प्रधानमंत्री जोधपुर में चल रहे राजस्थान हाई कोर्ट के प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसको लेकर जिले में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो चुकी हैं। वही प्रधानमंत्री के स्वागत को लेकर भाजपा की और से भी तौयारियां की जारही है।
राजस्थान हाई कोर्ट के प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होगें वही इस समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े विशिष्ठ अतिथि होंगे। हाईकोर्ट प्रशासन के अनुसार समारोह की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ करेंगे। वही समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश संजीव खन्ना, न्यायाधीश पंकज मित्थल, ऑगस्टीन जार्ज मसीह,न्यायाधीश संदीप मेहता तथा केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल उपस्थित रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर जोधपुर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां की और से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जारहे है। वही जोधपुर पुलिस की और से सघन नाकाबंदी अभियान के तहत बाहरी संदिग्ध वाहनों की गहन चैकिंग और बिना नंबरी व काले शीशे लगे वाहनों के विरुद्ध एम.वी. एक्ट में चालान कार्यवाही की जारही है ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जोधपुर दौरे व वायुसेना स्टेशन में बहुपक्षीय अंतरराष्ट्रीय अभ्यास ‘तरंग शक्ति-2024’ के चलते पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में ड्रोन और अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ड्रोन उड़ाने के लिए सक्षम अधिकारी से अनुमति लेना आवश्यक होगा। पुलिस कमिश्नर राजेन्द्रसिंह ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किए, जो 23 अगस्त शाम पांच बजे से 21 सितम्बर शाम पांच बजे तक अथवा उससे पूर्व निरस्त किए जाने तक लागू रहेगा।