जयपुर (संदीप अग्रवाल): भारतीय रेलवे में आए दिन कुछ ना कुछ बदलाव होते रहते है। रेलेवे मंत्रालय हमेशा कोशिश करता है कि ट्रेन मे सफर करने वाले यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो। ऐसे में रेलवे ने अब ट्रेन टिकट लेने के नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए यात्रियों की यात्रा को और सुखद बना दिया है। तो चलिए यहां हम बताते है कि रेलवे ने कौनसा बड़ा बदलाव किया है।
रेलवे के पुराने नियमों के अनुसार यात्री को यात्रा करने से पूर्व रेलवे के आथोराइज्ड टिकट काउंटर से उचित टिकट लेना पडता था। लेकिन रेलवे ने अब यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यूटीएस ऑन मोबाइल एप में बदलाव किया है। टीएस ऑन मोबाइल एप के माध्यम से टिकट बुक करने की दूरी सीमा को समाप्त कर दिया गया है। अब जनरल टिकट किसी भी स्थान से बुक किए जा सकते हैं।
टिकट बुक करवाने की दूरी सीमा समाप्त
रेलवे ने सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए जनरल टिकट बुक करवाने की दूरी की सीमा खत्म कर दिया है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे ने यूटीएस ऑन मोबाइल में बड़ा बदलाव किया है। इस सुविधा के शुरू होने से अब यात्री जनरल टिकट किसी भी स्थान से बुक करवा सकते हैं। पहले टिकट बुक करने की अधिकतम दूरी 20 किलोमीटर थी। अब दूरी की बाध्यता खत्म हो गई है। अब घर बैठे किसी भी स्टेशन से किसी भी स्टेशन का साधारण टिकट ले सकते हैं. टिकट के लिए यात्रियों को लाइन में नहीं लगना होगा।
यूटीएस ऑन मोबाइल एप से चलती ट्रेन में टिकट नहीं ले सकते। टिकट के लिए व्यक्ति को पटरियों से तय दूरी पर खड़े रहकर ही टिकट लेना पड़ेगा। पहले यात्री एप के माध्यम से संबंधित स्टेशन से अधिकतम 20 किलोमीटर दूर से ही टिकट ले सकता था। जैसे पिलानी का कोई व्यक्ति झुंझनू स्टेशन से किसी एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करना चाहता है तो वह अपने घ्ज्ञर बैठे मोबाइल के यूटीएस एप से साधारण टिकट नहीं ले सकता था।