भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेसी नेताओं के दोहरे चरित्र को उजागर करते हुए कहा कि एक ओर विपक्ष के नेता है जो विदेश में जाकर आरक्षण को समाप्त करने जैसी बातें करते है और दूसरी ओर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष है जो हरियाणा चुनाव के दौरान ओबीसी आरक्षण को लेकर बयान दे रहे है। कांग्रेस पार्टी ने दशकों तक देश में राज किया और आरक्षण को लेकर एक बड़े वर्ग को उलझाए रखा। चुनाव में कांग्रेस आलाकमान को आरक्षण, गरीब और दलित याद आता है, चुनाव परिणाम आने के बाद ये इन मुद्दों पर चर्चा तक नहीं करते। देश में मंडल कमीशन को सालों तक दबाने का काम कांग्रेस पार्टी ने ही किया था, यह सबको याद है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के नेता मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कार्याें पर सवाल कर रहे है, जबकि राजस्थान विधानसभा में भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, उनमें से 50 फीसदी वादे तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महज 10 माह में ही पूरे कर दिए। इतना ही नहीं, प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों ने जल संकट जैसे गंभीर विषय ईआरसीपी और यमुना जल समझौते को भी दशकों तक अटकाने का काम, लेकिन सीएम भजनलाल शर्मा ने सत्ता में आने के बाद प्राथमिकता से इन विषयों पर कार्य शुरू किया। कांग्रेसी नेता शायद भूल गए कि प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 5 साल तक प्रदेश अपराध के मामलें हो, महिला अत्याचार के मामलें हो या फिर दलितों के साथ अत्याचार के मामलें हो, इन सब में नंबर वन पर था।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के बाद प्रदेश एक ओर जहां अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर्स को सलाखों के पीछे पहुंचाया, वहीं कांग्रेस सरकार के राज में धड़ल्ले से चल रही पेपर इंडस्ट्री पर लगाम लगाते हुए पेपरलीक माफियाओं को जेल में पहुंचा दिया। विपक्ष मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कार्यों से बौखला गया। इनके पास जब कोई विषय नहीं बचा तो अनर्गल बयानबाजी कर रहे है। राठौड़ ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के किसानों के लिए किसान सम्मान निधि बढ़ाने के साथ एमएसपी दरों पर फसल खरीद तय की, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दखपति दीदी जैसी महत्वकांक्षी योजना लागू की और बेरोजगार युवा वर्ग के लिए सरकारी नौकरियों के लिए कार्य किया। ऐसे में विपक्षी नेता झूठ की दुकान चलाकर लोगों को भ्रमित कर रहे है लेकिन आज आमजन कांग्रेस के इरादे समझ चुका है। अब देश और प्रदेश की जनता इनके बहकावे में आने वाली नहीं है।