द नगरी न्यूज़ डेस्क : भारत आदिवासी पार्टी के सोशल मीडिया X से एक ट्वीट हुआ जिससे राजस्थान की राजनीति एक बार फिर गर्म हो गई और लाज़मी है की इस ट्वीट के बाद कांग्रेस को बांसवाड़ा-डूंगरपुर में अपने प्रत्याशी को इग्नोर कर भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार रोत को समर्थन देने पर अफ़सोस होगा
भारत आदिवासी पार्टी ने जो ट्वीट किया है उसमे कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला है ट्वीट में ये बताया गया की भारत आदिवासी पार्टी अब NDA और INDIA गठबंधन की तर्ज पर अपना नया गठबंधन बनाएगी ये ट्वीट ऐसे समय पर आया है जब बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत का भाजपा और कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात का सिलसिला नए सियासी संकेत दे रहा था कुछ दिन पहले ही उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर इंडिया गठबंधन में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि वे स्वतंत्र रहेंगे मगर इंडिया के साथ मिलकर सत्ता का विरोध करते रहेंगे.
अब भारत आदिवासी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा 'भारत आदिवासी पार्टी की स्थापित नीति "राष्ट्रव्यापी स्वतंत्र आदिवासी राजनीतिक राह" बनाने की है. देश भर में आदिवासियों द्वारा रजिस्ट्रेशन किए जा चुके राजनीतिक संगठनों का NDA or INDIA की तर्ज पर Indigenous Political Alliance बनाने की साफ सुथरी योजना बनाई गई है.'लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने षड्यंत्र रचकर कुछ हमारे लोगों को अपने पाले में ले जाने और भारत आदिवासी पार्टी को केवल बांसवाड़ा लोकसभा तक रोककर उदयपुर-चित्तौड़गढ़ लोकसभा के कार्यकर्ताओं को निराशाभाव में डालकर बांटने की योजना बनाई थी और देश भर में आगे की राह कांग्रेस रोकना चाहती थी. हमारे साथ जुड़े समझौता वादी भी चाहते थे, लेकिन दूरदर्शिता अपनाकर "राष्ट्रव्यापी स्वतंत्र आदिवासी राजनीतिक राह" बनाने का पहला प्रयास कामयाब हुआ है. इन्हीं समझौता वादी लोगों का प्रमुख व्यक्ति सोशल मीडिया पर झूठ और भ्रम फैलाकर संगठन तोड़ने की साज़िश कर रहा है. सभी साथी सावधान रहें और अपने सोशल मीडिया ग्रुप से ऐसे लोगों को दूर रखें. बता दे ये ट्वीट भारत आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत की ओर से हुआ