NSUI राजस्थान की नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारिणी की प्रथम बैठक का आयोजन आज NSUI प्रदेशाध्यक्ष श्री विनोद जाखड़ के नेतृत्व में किया गया। यह बैठक संगठन की आगामी रणनीतियों और कार्यक्रमों को निर्धारित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई।
बैठक में NSUI द्वारा चलाए जा रहे “हम बदलेंगे” अभियान पर विशेष चर्चा हुई। इस अभियान को अधिक प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर मंथन किया गया। साथ ही, NSUI राजस्थान की मेंबरशिप प्रक्रिया को और मजबूत करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए। बैठक में NSUI राजस्थान के प्रभारी साहिल शर्मा एवं अखिलेश यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों ने संगठन की मजबूती और युवाओं को राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करने पर बल दिया।
प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने कहा, “NSUI राजस्थान युवाओं की आवाज है और ‘हम बदलेंगे’ अभियान के माध्यम से हम युवाओं की ताकत को सही दिशा में ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा लक्ष्य शिक्षा, रोजगार और युवाओं से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देना है।” इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र में संगठन को मजबूत बनाने और युवाओं को NSUI के साथ जोड़ने का संकल्प लिया। NSUI राजस्थान की यह बैठक संगठनात्मक एकता और अनुशासन का प्रतीक रही। यह स्पष्ट किया गया कि आगामी समय में NSUI राजस्थान युवा शक्ति को संगठित कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए निरंतर कार्यरत रहेगा।