झालावाड़ में हाल ही में हुए भवन हादसे के बाद उपमुख्यमंत्री एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी ने आज PWD और WCD विभाग के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रदेशभर में स्थित PWD भवनों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों की सुरक्षा स्थिति की रिपोर्ट ली गई।
उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी जिलों से जर्जर भवनों की स्थिति पर तत्काल रिपोर्ट तैयार कर भेजी जाए। विशेषकर आंगनबाड़ियों की वास्तविक स्थिति का गहन आकलन कर जरूरी सुधार कार्य किए जाएं।
उन्होंने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लिया जाए और किसी भी हाल में जर्जर भवनों में बच्चों को नहीं बैठाया जाए। यदि आवश्यक हो, तो आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की छुट्टी कर दी जाए तथा पोषाहार बच्चों को घर पर ही उपलब्ध कराया जाए।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि भवनों की मरम्मत या पुनर्निर्माण कार्यों के लिए CSR फंड तथा जिलों में उपलब्ध डीएमएफटी फंड का उपयोग किया जा सकता है।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है, और इस दिशा में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभागीय समन्वय से जल्द ही प्रदेशभर के भवनों की स्थिति को दुरुस्त किया जाएगा।