द नगरी न्यूज़ डेस्क : पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने दिल्ली स्थित सरकारी आवास को खाली कर दिया। हालि मे हुए लोकसभा चुनाव मे अमेठी सीट से हार का सामना करना पडा था। इस कारण वे अब किसी भी सदन की सदस्य नही होने के कारण शहरी विकास मंत्रालय के डायरेक्टर ऑफ एस्टेट ने उन्हें बंगला खाली करने का नोटिस दिया था। उन्हें बंगला 11 जुलाई तक खाली करना था। नियम के अनुसार एक महिने मे खाली करना होता है आवास ।
हालि में हुए लोकसभा चुनाव में स्मृति इरानी को कांग्रेस के प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा से 1 लाख 67 हजार 196 वोट से हार का सामना करना पडा था । अमेठी से स्मृति इरानी को बीजेपी ने तीसरी बार चुनावी मेदान मे उतारा था । इस से पहले साल 2014 मे कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के सामने चुनाव लडा जिसमें 1,07,923 वोटों से हार का सामना करना पडा । वही बीजेपी ने साल 2019 मे एक बार फिर अमेठी से चुनावी मेदान मे उतारा लेकिन इस बार राहुल गांधी को 55120 मतों के अंतर से हरा कर इतिहास रच दिया। इस जीत के बाद मोदी केबिनेट मे मंत्री बनाया गया था।
हालि में स्मृति इरानी ने अमेठी गौरीगंज तहसील के मवई गांव में नया घर बनाया है जिसका गृह प्रवेश लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कर लिया था। वही लोकसभा चुनाव हारने के बाद उन्होने कहा था कि अमेठी के साथ उनका संबंध कभी टूटने वाला नहीं है। उन्होंने कहा था कि बहन से भविष्य नहीं पूछा जा सकता है, बहन से रिश्ता तब टूटता है, जब बहन की अर्थी उठती है।'' इस तरह अमेठी के साथ उनका संबंध कभी नहीं टूटने वाला है।