पाकिस्तान की बॉर्डर पार करके अपने Pubg वाले प्यार को ढूंढते हुए भारत आई सीमा हैदर सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चा में रहती है। कभी अपने डांस की वजह से तो कभी कृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए तो कभी रक्षा बंधन जैसे त्योहारों को मनाने की वजह से वायरल होती रहती है।
अब सीमा चर्चा में आई है अपने पहले करवा चौथ के लिए। करवा चौथ व्रत के संबंध में सीमा हैदर ने एक वीडियो शेयर किया और पूरा देश उनके करवा चौथ के लिए रुक गया। उन्होंने अपने वीडियो में भारत की भी तारीफ की। वीडियो में सीमा हैदर ने कहा, 'यह मेरा पहला करवा चौथ का व्रत है। इसलिए मेरे दिल्ली वाले मायके से करवा चौथ का सामान आया है जिसे मेरे मुंह बोले भाई एपी सिंह की माताजी ने भेजा है। मैं बहुत खुश हूं। मैं सनातन धर्म के रीति-रिवाज के आधार पर करवा चौथ का व्रत कर अपने पति की लंबी आयू की कामना करूंगी। मैं अपने परिवार की सुख-शांति के लिए कामना करूंगी।'
उन्होंने आगे कहा कि, भारत इतना अच्छा देश है कि हर त्योहार एक नई सोच देता है। इससे अच्छा देश कोई दूसरा हो ही नहीं सकता। मैं अपनी माताजी और भाई का बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं।
आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब सीमा हैदर किसी भारतीय त्योहार को मना रही हैं। इससे पहले भी कृष्ण जन्माष्टमी मनाते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इसके अलावा उन्होंने रक्षाबंधन का त्योहार भी मनाया था। इस दौरान उनका मुंह बोला भाई एपी सिंह उनके रबूपुर स्थित आवास पर पहुंचकर राखी बंधवाई थी।
सीमा हैदर भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई है ।