हमास-इजरायल युद्ध के बीच गाजा में जीवन जीने की मूलभूत सुविधाओं के लिए लोगों को मोहताज होना पड़ रहा है। गाजा में महिलाओं की स्थिति बद से बदतर हो गई है। हालिया हालातों के बीच उन्हें माहवारी के दौरान सबसे ज्यादा तकलीफ से गुजरना पड़ रहा है।
महिलाओं को माहवारी के दौरान इस्तेमाल होने वाली सैनिटरी नैपकिन भी नहीं मिल पा रही है। इसके अलावा भीड़भाड़ में रहने की वजह से उन्हें अपनी साफ-सफाई का ख्याल रखने में भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इन सभी स्थितियों का सामना करते हुए महिलाओं ने माहवारी को टालने वाली दवाओं का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।
Read More >>> भारत से क्या बदला ले रहा है कतर
लेकिन चिकित्सा जानकार ऐसे हालातों पर चिंता जता रहे हैं। जानकारों का मानना है कि इन दवाओं का ज्यादा इस्तेमाल करने से महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां झेलनी पड़ सकती है।