राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले ईडी के छापों ने सियासी तूफान ला दिया है। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी ED ने समन भेजा है।
इसी कड़ी में सीएम अशोक गहलोत ने वैभव पर लगे सभी आरोपों को झूठा बताया था। उन्होंने कहा था कि सिर्फ खबरों में लाने के लिए ईडी भेजी जाती है। चुनाव बाद ये नजर नहीं आएंगे। मुझे पेश होने के लिए 24 घंटों का समय भी नहीं दिया गया। 12 साल पुराने झूठे आरोपों को उठाया। वह भी चुनावों की तारीख ऐलान होने के बाद।
वैभव को फेमा मामले में पूछताछ का नोटिस दिया गया है। इधर सीएम अशोक गहलोत कह चुके हैं कि वैभव का कोई इंटरनेशनल बिजनेस है ही नहीं।