मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मणिपुर मामले को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है और कहा है कि मणिपुर लगातार जल रहा है लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने आज तक मणिपुर का दौरा नहीं किया,गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी राजस्थान का दौरा कर सकते है लेकिन मणिपुर का नहीं। जबकि मणिपुर में हालात गंभीर बने हुए है। मणिपुर में जिस तरह महिलाओं का अपमान हुआ है उससे पूरे देश की विश्व में बेइज्जती हुई है। जयपुर में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान सीएम ने भाजपा पर निशाना साधा और बीजेपी के आरोपों का जवाब दिया।
77 दिन बाद तोडी चुप्पी
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि बीते दो महिनों से मणिपुर में हालात बिगडे हुए है लेकिन देश के प्रधानमंत्री को इसकी चिंता नहीं है और मणिपुर में हालात विकट हुए तब जाकर करीब 77 दिनों बाद पीएम ने चुप्पी तोडी। इससे पहले पीएम ने मणिपुर के हालातों पर एक शब्द भी नहीं बोला। गहलोत ने आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मणिपुर की चिंता छोडकर राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को कानून-व्यवस्था पर ध्यान देने की बात कह रहे है। गहलोत ने कहा पीएम ने चंद सेकेंड में औपचारिकता करके बात को खत्म कर दिया।
जनता बीजेपी को नहीं सहेगी
प्रदेश में बीजेपी द्वारा कांग्रेस के खिलाफ नहीं सहेगा राजस्थान अभियान चलाया जा रहा है जिसे लेकर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी के 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान में कोई सच्चाई नहीं है। जनता बीजेपी को नहीं सहगी, क्योंकि जिस तरह से बीजेपी ने पिछले साढे़ 4 साल में निकम्मापन दिखाया है, उसकी वजह से आपको जनता नहीं सहेगी। गहलोत ने कहा कि मार्केटिंग में पीएम का मुकाबला कोई नहीं कर सकता। मार्केटिंग की वजह से ही उनका मामला चल रहा है। मोदी सीकर में पूरे देश भर के किसानों को डीबीटी करेंगे। राजस्थान में वे छठी बार आ रहे हैं।गहलोत ने कहा- बीजेपी वालों के पास कहने के लिए कुछ नहीं है। केवल रटी-रटाई बातें बोलते हैं। ऐसे में राजस्थान की जनता बीजेपी वालों के बहकावे में आने वाली नहीं है।