राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बार फिर भजनलाल सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होने कहा की 10 महीने से बीजेपी सरकार पूरी तरह विफल रही है. इसके चलते आज हर वर्ग दुखी और परेशान है. बीजेपी ने चुनाव से पहले वादे किए थे, उस पर खरी नहीं उतरी. दूसरी ओर, प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी पूरी तरह हावी है. मंत्री और विधायक समेत जनप्रतिनिधियों के खुद के कोई काम नहीं हो रहे हैं.वही उन्होने उपचुनाव में कांग्रेस से बागी उम्मीदवारों पर भी हमला बोला ।
राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा की 10 महीने से बीजेपी सरकार पूरी तरह विफल रही है. इसके चलते आज हर वर्ग दुखी और परेशान है. बीजेपी ने चुनाव से पहले वादे किए थे, उस पर खरी नहीं उतरी. दूसरी ओर, प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी पूरी तरह हावी है. मंत्री और विधायक समेत जनप्रतिनिधियों के खुद के कोई काम नहीं हो रहे हैं.वही उन्होने कहा की दो ही तरह के लोगों के काम हो रहे हैं. इसके अलावा किसी का काम नहीं होता है. वो लोग जिनकी या तो ब्यूरोक्रेसी से हो या किसी की सांठगांठ या दिल्ली से कोई पर्ची आती है तो उसका काम होता है. कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे को लेकर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने स्वार्थ के लिए काम कर रही है.
उपचुनाव में कांग्रेस के बाकी उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं को लेकर राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अगर कोई बागी है तो रिपोर्ट मंगाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उसे कांग्रेस पार्टी से बाहर किया जाएगा. पीसीसी चीफ ने दीपावली की शुभकामनाएं दी. साथ ही लक्ष्मणगढ़ सड़क हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए संवेदना भी जताई.