लोकसभा चुनाव अपने चरम पर है और ऐसे में देश के मुखिया यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे हैं,और इससे ठीक 1 दिन पहले यानी सोमवार को गंगा नदी के प्रति अपने विशेष लगाव को प्रकट करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि "आज मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है" और आज मोदी अपने लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए मंगलवार को वाराणसी पहुंचे, शहर में पीएम मोदी ने दशाश्वमेग घाट जाते समय लोगों का अभिवादन किया जहां उन्होंने गंगा नदी पर पूजा की |
इससे पहले पीएम मोदी ने सोमवार को काशी में लंका से काशी विश्वनाथ धाम तक करीब 6 किलोमीटर लंबा रोड शो करने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर एक पोस्ट कर कहा बाबा विश्वनाथ की नगरी की देव तुल्य जनता जनार्दन का नमन और वंदन आज मेरा रोम रोम काशी के कण-कण का अभिनंदन कर रहा है,
भगवा रंग से गिरे पीएम मोदी के काफिले ने 6 किलोमीटर की दूरी तय की जिसके बाद वह काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि लोगों की गर्म जोशी और स्नेह विश्वसनीय है साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा मुझे विश्वास है कि विकसित उत्तर प्रदेश के साथ-साथ विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में विकसित वाराणसी अपना अमूल्य योगदान देगी बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से मैं उनकी काशी की सेवा में सदैव समर्पित रहूंगा जय बाबा विश्वनाथ