दीपेन्द्र कुमावत |
द नगरी न्यूज़ डेस्क : प्रदेश में मिलावट के खिलाफ निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। जयपुर की बड़ी-बड़ी खाद्य स्टोर और फैक्ट्रीयो सहित अलग-अलग जगहों पर मिलावट को लेकर लगातार कही घी तो कही पर तेल पर छापेमारी की जा रही है दरअसल, मंगलवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्त इकबाल खान (Iqbal Khan) के निर्देशन में मुहाना मंडी क्षेत्र में खाद्य तेल कारोबारी के यहां कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान मुहाना मंडी में 6683 एवं निवाई स्थिति फैक्ट्री पर 6 हजार लीटर खाद्य तेल सीज किया गया।
अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा (Pankaj Ojha) ने बताया कि मुहाना अनाज मंडी, जयपुर में टोंक जिले के निवाई से रणथंभौर ब्रांड का सरसों का खाद्य तेल आने की सूचना मिली थी। इस पर रेकी करवाई गई तो मुहाना मंडी में माल उतरता पाया गया। खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2006 के तहत तेल के सैंपल लिए गए और अमानक खाद्य तेल होने की आशंका पर 6683 लीटर तेल सीज किया गया।
अतिरिक्त आयुक्त ओझा ने बताया कि कुछ दिन पहले भी इस खाद्य तेल के सैंपल लिए गए थे, जिसमें तेल सब स्टैंडर्ड क्वालिटी का पाया गया था। आज यहां पकड़ा गया खाद्य तेल घटिया होने की आशंका चलते सीज किया गया है और सैंपल जांच के लिए भिजवाये गये हैं। कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश नागर, दीपक सिंधी, रमेश यादव, अवधेश गुप्ता और नंद किशोर कुमावत साथ रहे और इस बड़ी कार्रवाई को सफलता पूर्वक किया।
इसके साथ ही टोंक सीएमएचओ (CMHO) अशोक यादव (Ashok Yadav) को भी कार्रवाई से अवगत कराया गया। इसके बाद टोंक के सीएमएचओ द्वारा निवाई इंडस्ट्रियल एरिया स्थिति फैक्ट्री में पहुंचकर लगभग 6000 लीटर रणथम्भौर ब्रांड कच्ची घाणी तेल सीज किया गया। इस दौरान कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश कुमार भी शामिल रहे।
खाद्य विभाग के अधिकारियो को जानकारी मिलने पर हवा सड़क, जयपुर स्थित विनायक बैकर्स (Vinayak Bakers) के यहां भी कार्रवाई की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी पवन गुप्ता और नरेश शर्मा द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान बैकरी के स्टोर पर एक्सपायरी डेट की सामग्री मिली, जिन्हें सीज किया गया। फफूंद लगी ब्रेड पाई गई। कुकिंग ट्रे पर गदंगी पाई गई और ब्रेड को जमीन पर रखकर काटा जा रहा था। इस पर फ़ूड लाइसेंस सस्पेंड करने की कार्रवाई की जा रही है। टीम द्वारा ओवन को भी सीज किया गया और मौके पर ही नोटिस दिया गया।
फूड सेफ्टी एंड ड्रग कंट्रोल विभाग (Food Safety and Drug Administration) ने प्रदेश में पहले भी मिलावट वाले अधिकांश स्थानों पर कर चुके है छापामारी--
राजधानी में कुछ दिनों पहले भी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया था जिसमे फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट नकली घी पकड़ा था. जिसके बाद लगातार एक्टिव मोड़ में है दरअसल, बीते शुक्रवार देर शाम प्रदेश की राजधानी जयपुर में स्थित संयम इंटरप्राइजेज (Sanyam Enterprises) पर ऐसी ही कार्रवाई को अंजाम दिया गया है, जहां से 13 हजार 700 लीटर बड़ी मात्रा में नकली घी (Fake Ghee) का स्टॉक बरामद हुआ है. यहां से बड़े ब्रांड के पैकेट में नकली घी भरकर बाजार में बेचा जा रहा था।
VKI रोड पर स्थित फैक्ट्री में मारा था छापा
फूड सेफ्टी एंड ड्रग कंट्रोल के एडिशनल कमिश्नर पंकज ओझा ने बताया कि विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में बड़ी तादाद में घटिया क्वालिटी के घी का कारोबार होने की सूचना मिली थी. इस पर विभाग की टीम ने बीते शुक्रवार सुबह सर्च ऑपरेशन कर वीकेआई रोड नम्बर 9 पर स्थित फैक्ट्री पर छापा मारा था, यहां टीम को भारी मात्रा में घी का स्टॉक मिला था, भारी मात्रा में स्टॉक की सूचना मिलने पर फूड सेफ्टी कमिश्नर इकबाल खान भी मौके पर पहुंचे और घी नकली होने का अंदेशा होने पर सेम्पल लेने एवं सीज की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।